Who is Aaley Muhammad Iqbal in Hindi: दिल्ली वासियों को मेयर के बाद अब नया डिप्टी मेयर भी मिल गया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर पद का चुनाव जीता. आप नेता ने बीजेपी के कमल बागड़ी को हराया. आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट और कमल बागड़ी को 116 वोट मिले. चलिए आपको आले मोहम्मद इकबाल (Who is Aaley Muhammad Iqbal) के बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शैली ओबेरॉय? बनीं दिल्ली में AAP की पहली मेयर

कौन हैं आले मोहम्मद इकबाल? (Who is Aaley Muhammad Iqbal in Hindi)

आले मोहम्मद इकबाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में मटिया महल के वार्ड 46 से पार्षद का चुनाव जीता था. मोहम्मद इकबाल आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं. आले 2012 से लगातार पार्षद का चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने 2022 में एमसीडी चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्होंने 17,134 वोटों से जीत दर्ज की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आले मोहम्मद इकबाल के पिता शोएब इकबाल दिल्ली के सबसे अनुभवी विधायक हैं. वे 6 बार विधायक बन चुके हैं. इसके अलावा वे दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Who Was Subi Suresh: कौन थीं मलयालम एक्ट्रेस सुबी सुरेश? उनके बारे में सबकुछ जानें

आले मोहम्मद इकबाल ने चांदनी महल वार्ड से जीत हासिल की थी. उनका मुकाबला बीजेपी के इरफान मलिक और कांग्रेस के मोहम्मद हामिद से हुआ था. आले ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई और 17 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 104 वार्ड में जीत मिली और कांग्रेस सिर्फ 9 वार्ड ही जीत पाई.

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor Family: श्रद्धा कपूर के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनकी पूरी डिटेल्स

शैली ओबरॉय बनीं दिल्ली की मेयर

देश की राजधानी दिल्ली को बुधवार, 22 फरवरी 2023 को आखिरकार मेयर मिल ही गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप नेता शैली ओबेरॉय ने 150 मतों के साथ दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव जीता. शैली ओबेरॉय पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद चुनी गई हैं. उनकी छवि एक तेज तर्रार युवा नेता के तौर पर है.