राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में आज दिनदहाड़े एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से पूरे उदयपुर में बवाल मच गया. कई हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए. बवाल ज्यादा बढ़ने पर सरकार ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी. इसके अलावा सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. पुलिस ने उदयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपियों रियाज (Riyaz) और गोस मोहम्मद (Gaus Mohammed) को गिरफ्तार कर लिया है. अब आपके मन में ये सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि आखिर ये दोनों कौन हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपी अरेस्ट, CM बोले- कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे

कौन है रियाज और गोस मोहम्मद?

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या का एक आरोपी रियाज भीलवाड़ा जिले के आसींद का रहने वाला है. उसके पिता जब्बार मोहम्मद लुहार की साल 2001 में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद रियाज की शादी कर दी गई. शादी के बाद 21 साल से वह उदयपुर में ही रह रहा था. आरोपी रियाज के 3 भाई अभी आसींद में और 3 भाई अजमेर जिले के विजयनगर में रहते हैं. रियाज का भीलवाड़ा से कनेक्शन होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसींद और अजमेर में सतर्कता बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma के समर्थन में बेटे का पोस्ट पिता को पड़ा भारी, दिनदहाड़े हुई हत्या

बता दें कि आरोपी रियाज ने 17 तारीख को एक वीडियो बनाया था और उसने दावा किया था कि वह सिर कलम करने के बाद वीडियो शेयर करेगा. रियाज के अलावा दूसरा आरोपी गोस मोहम्मद है. गोस मोहम्मद उदयपुर के खांजीपीर इलाके का रहने वाला है. बता दें कि राजस्थान में इस हत्या की वारदात के बाद से ही हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के बीमा इलाके से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: आकाश अंबानी बने Reliance Jio के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा

क्या था मामला?

राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले टेलर कन्हैयालाल की 2 लोगों ने गला रेतकर बर्बर तरीके से हत्या कर डाली आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैयालाल के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. ये पोस्ट रियाज और गोस मोहम्मद नाम के दो आरोपियों को पसंद नहीं आई और उन्होंने 28 जून 2022 को कन्हैयालाल की टेलर की दुकान में घुसकर उसकी हत्या कर डाली. दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई. इसके अलावा इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई.