KBC 13, KBC 2021, Kaun Banega Crorepati 13, Episode 56: ‘पिली वेशा’ लोक नृत्य करते समय, नर्तक पारंपरिक रुप से अपनी वेश-भूषा किस जानवर की तरह बनाते हैं?

ऑप्शन:

A. हिरण

B. बाघ

C. मोर

D. भैंसा

उत्तर-B. बाघ

 ‘पिली वेशा’ लोक नृत्य करते समय, नर्तक पारंपरिक रुप से अपनी वेश-भूषा बाघ की तरह बनाते हैं.

KBC 2021, KBC 13 Live 08 November के सभी सवाल और उनके जवाब

संचार के माध्यम से कौन सा माध्यम भारत में सबसे पहले लॉन्च हुआ था?

कौन सी वस्तु पेपरबैक और हार्डकवर रूपों में खरीदी जाती है?

इनमें से किस मिठाई को बनाने के लिए मुख्य सामग्री के रूप में दूध का उपयोग नहीं किया जाता है?

इनमें से किसपर RBI का प्रतीक चिन्ह छपा होता है?

महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन मां-बेटे की जोड़ी है?

वाराणसी का नाम दो नदियों के नामों से पड़ा हैं. इनमें एक अगर असि है तो दूसरी नदी कौन सी है?

इनमें से किस हस्ती को ‘पूर्व सांसद’ कहा जा सकता है?

इनमें से कौन सा श्रंखला प्रसाधन आमतौर पर शरीर के सबसे ऊपरी भाग में इस्तेमाल होता है?

विश्व की सबसे लंबी और गहरी रेलवे सुरंग, गॉटहार्ड बेस टनल, किस पर्वत श्रंखला के नीचे स्थित है?

1990 में, गठबंधन के किस सहयोगी दल के समर्थन वापस लेने के कारण वाजपेयी सरकार गिर गई थी?

जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच कौन थे?

लेंस तक पहुंचने से पहले इनमें से किसके माध्यम से प्रकाश आंख में प्रवेश करता है?

प्राचीन भारतीय धर्म ग्रंथों के अनुसार इनमें से कौन देवताओं के गुरू हैं?

निवेश के संदर्भ में इक्विटी, डेट और हाइब्रिड किससे संबंधित है?

अगर आपने परीक्षा की तैयारी के लिए लगातार 96 घंटे तक पढ़ाई की है तो लगातार कितने दिनों की पढ़ाई की है?

इनमें से किसके संदर्भ में आप एसलीडी और ओएलईडी जैसे शब्दों का उपयोग करेंगे?

रुपया या रुपिया नाम भारत के किस सम्राट द्वारा जारी एक चांदी के सिक्के से आया है?

महाभारत का इनमें से कौन सा पर्व सबसे पहले आता है?

इनमें से किसका सामान्य जीवन काल सबसे लंबा है?