KBC 13, KBC 2021, Kaun Banega Crorepati 13, Episode 26: इनमें से क्या भारत का एक फसल उत्सव नहीं हैं?
ऑप्शन:
A. बैसाखी
B. पोंगल
C. बिहू
D.हरतालिका तीज
उत्तर- D.हरतालिका तीज
Answer Description- हिंदू धर्म में बहुत से ऐसे पर्व होते हैं जो महिलाएं अपने पति, बच्चों और परिवार की लंबी उम्र और घर की सुख शांति के लिए रखती हैं. उनमें से एक हरतालिका तीज भी है जिसे सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. यह व्रत महिलाएं करती हैं जो बहुत ही कठिन और शुभ फलदाई व्रत माना जाता है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज मनाई जाती है और इस दिन विशेषरूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है.
KBC 2021, KBC 13 Live 27 September के सभी सवाल और उनके जवाब
साल 2021 में पहले खेलो इंडिया विंटर स्पोर्ट्स एंड यूथ फेस्टिवल का आयोजन कहां हुआ?
अल्फैड नोबेल ने किस विस्फोटक पदार्थ का अविष्कार किया था?
इनमें से किस नाम का अर्थ है युद्ध में धैर्य या नियंत्रण रखने वाला?
इस भारतीय क्रिकेटर के ट्विटर के यूजर नाम को पूरा करें: ”_’टर्बनेटर”
श्रीनगर में स्थित इंदिया गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन किस पर्वत श्रृंखला की तलबटी में स्थित है?
एक मानक कंप्यूटर की बोर्ड की पहली पंक्ति की कुंजियों पर अंकित ‘एफ’ अक्षर का क्य अर्थ है?
किसी काम में महारत हासिल करने के लिए किए गए नियमित अभ्यास को क्या कहते हैं?