KBC 2021, Offline Quiz, 27th September, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today; प्रश्न: किस बैंक ने 2019 में ‘एफडी हेल्थ’ नामक एक गंभीर बीमारी बीमा योजना के साथ भारत का पहला फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू किया?

ऑप्शन:

A. आईसीआईसीआई बैंक

B. आईडीबीआई बैंक

C. एचडीएफसी बैंक

D. एसबीआई बैंक

उत्तर: A. आईसीआईसीआई बैंक

ICICI Bank ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट का एक नया प्रोडक्‍ट ‘एफडी हेल्थ’ लॉन्च किया है. यह फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के माध्यम से आपके निवेश की राशि बढ़ाने के साथ-साथ क्रिटिकल इलनेस कवर भी उपलब्‍ध कराता है. एफडी हेल्‍थ में निवेश करने वाले ग्राहकों को पहले साल क्रिटिकल इलनेस कवर बिल्‍कुल मुफ्त दिया जाता है.

KBC 2021, Offline Quiz, 27th September के सभी सवाल और उनके जवाब

मादा हाथी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

निक हॉर्बनी के संस्मरण फीवर पिच में किस फुटबॉल क्लब को प्रमुखता से चित्रित किया गया है?

टीपू सुल्तान को किस नाम से जाना जाता था?

उत्तराखंड के ऋषिकेश में दो लोकप्रिय पुलों का नाम किन दो हिंदू देवताओं के नाम पर रखा गया है?

निम्नलिखित में से किस अभिनेता ने मदर इंडिया फिल्म में अभिनय नहीं किया था?

मानव शरीर की सबसे लंबी कोशिका कौन सी है?