बिहार में सत्ता का परिदृष्य बदल चुका है. जहां आज सुबह तक बिहार में एनडीए की सरकार थी वहीं, अब कल महागठबंधन की सरकार होगी. नीतीश कुमार ने बिहार की सियासत की ऐसी बाजी पलटी की बीजेपी चारों खाने चित हो गई. नीतीश कुमार अब 10 अगस्त को 8वीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. वहीं, उनके साथ तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी की सोच से परे निकले नीतीश कुमार! शह होने से पहले दे दी मात

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पास 45 सीटें हैं. वहीं, आरजेडी के पास 79 सीटे हैं. दोनों को मिला दें तो ये आंकड़ा 124 हो जाएगा. यानी 243 सीटों वाली विधानसभा में दोनों पार्टी अकेले ही बहुमत को पूरा कर रहे हैं. हालांकि, चूकी ये महागठबंधन की सरकार है ऐसे में नीतीश कुमार के साथ 7 पार्टियां साथ आ गई हैं और विधायकों की कुल संख्या 164 हो गई है. आपको बता दें, हिदुस्तान आवाम मोर्चा जो जीतनराम मांझी की पार्टी है वह भी एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हो गई है.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार 10 अगस्त को लेंगे बिहार के सीएम के रूप में 8वीं बार शपथ

बिहार विधानसभा में राजनीतिक दलों की स्थिति कुछ इस प्रकार है :

कुल सदस्य : 243

प्रभावी संख्या : 242 (राष्ट्रीय जनता दल का एक सदस्य अयोग्य घोषित)

बहुमत की संख्या: 122

महागठबंधन :

जनता दल (यूनाइटेड) : 46 (पार्टी के 45 विधायक, एक निर्दलीय)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) : 79

कांग्रेस : 19

भाकपा-माले : 12

भाकपा : 02

माकपा : 02

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा : 04

कुल : 164

भारतीय जनता पार्टी : 77

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) : 01

यानी बिहार में बीजेपी अब अकेली ऐसी पार्टी रह गई है जो विपक्ष में बैठेगी. और बाकी सभी पार्टियां सरकार में शामिल हो गई हैं.