IPL के 14वें सीजन के लिए IPL Auction 2021 आज यानी 18 फरवरी को होने वाला है. निलामी की प्रक्रिया गुरुवार को चेन्नई स्थित एक होटल में होने वाले हैं, जिसमें खिलाड़ियों की खरीदी के लिए बोली लगाई जाएगी. IPL 14वें सीजन के लिए निलामी में 291 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा.

IPL में इस बार 8 टीमें खेलेंगी जिसमें भारत से लेकर विदेशी खिलाड़ियों तक इसमें हिस्सा लेंगे. IPL के फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में जनना चाहेंगे की उनकी कितनी कीमत मिली है. इसमें कई नए खिलाड़ियों की भी किस्मत खुलने वाली है. हालांकि, सैकड़ों खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः IPL Auction 2021: मैक्सवेल, मलान और मोईन पर लग सकती है बड़ी बोली, स्मिथ पर भी कई टीमों की नजर

IPL की 8 फ्रेचाइजियां अपने हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. ये प्रक्रिया गुरुवार दोपहर से शुरू होगी. हालांकि, BCCI ने इसकी टाइमिंग 3 बजे बताई है.

IPL Auction 2021 को लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. क्योंकि IPL के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसे लाइव देख सकते हैं. ये आपको Disney Hotstar पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: क्या आपको पता है किंग्स XI पंजाब का नाम बदल गया है