रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान  (Anil Chauhan) देश के नए और दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाए गए हैं. आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पिछले साल थ्री-स्टार रैंक से रिटायर हुए थे और अब सीडीएस (CDS) का पद संभालते ही वो 4-स्टार अफसर बनने जा रहे हैं. वो देश के पहले ऐसे अफसर होंगे, जो 3-स्टार रैंक पर रिटायर हुए थे और 4-स्टार पर वापसी कर रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद से  लेफ्टिनेंट जनरल चौहान नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में सैन्य सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: CDS अनिल चौहान के जन्म स्थान, परिवार से लेकर करियर के बारे में जानें सब कुछ

सीडीएस अनिल चौहान का काम क्या होगा?

अगर सीडीएस के काम की बात की जाए, तो सीडीएस का काम तीनों सेनाओं के कामकाज में बेहतर तालमेल बैठाना और देश की सैन्य ताकत को मजबूती प्रदान करना होता है. वो तीनों सेनाओं के मामले में रक्षा मंत्री प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में काम करेंगे. इसके साथ ही सीडीएस रक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल और एनएसए की अध्यक्षता वाली डिफेंस प्लानिंग कमेटी के सदस्य होने के साथ न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी के सैन्य सलाहकार भी होंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को तीनों सेनाओं के प्रमुखों को कमांड देने का अधिकार नहीं प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनिल चौहान? जिन्हें बनाया गया देश का नया CDS

कितनी होगी सीडीएस अनिल चौहान की सैलरी?

सीडीएस या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद 4-स्टार रैंक का होता है. इन्हें सैलरी से लेकर मिलने वाली अन्य तमाम सुविधाएं सर्विस चीफ के बराबर ही मुहैय्या कराई जाती हैं. आजतक की एक रिपोर्ट की मानें, तो सीडीएस को सैलरी (CDS Anil Chauhan Salary) के तौर पर मय भत्ता 2.5 लाख रुपये तक राशि दी जाती है. आमतौर पर अगर देखा जाए, तो तीनों सेनाओं के प्रमुख या तो 62 साल की उम्र में या 3 साल की सर्विस के बाद रिटायर हो जाते हैं. लेकिन सीडीएस का रिटायरमेंट 65 साल की उम्र में होता है.