उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें बीजेपी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भी सीएम चेहरा घोषित किया है. वहीं, पहली बार है जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. गोरखपुर विधानसभा सीट पर छठे चरण यानी 3 मार्च को मतदान किया जाएगा. काफी सारे लोग सीएम योगी की संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं.

आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ की संपत्ति लगातार बढ़ी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में जब वह सांसद थे, जब उनकी संपत्ति 72.17 लाख रुपये थी. वहीं, एमएलसी चुने जाने के दौरान उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपए रही. लेकिन अब उनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से अधिक की हो गई है.

यह भी पढ़ेंः कौन थे नवीन शेखरप्पा? भारतीय छात्र की युक्रेन में मौत

नोमिनेशन फाइल करने के दौरान दिए गए हलफनामे में सीएम योगी ने अपनी शिक्षा, संपत्ति वगैरह के बारे में लेखा-जोखा दिया है. उनके शपथ पत्र (Affidavit) में उनकी कुल संपत्ति एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपए गई है. यानी एमएलसी चुनाव के बाद बीते चार सालों में उनकी संपत्ति में 59 लाख रुपए का इजाफा हुआ है.

सीएम योगी के पास करीब एक लाख रुपये कैश हैं. वहीं नई दिल्ली में एसबीआई, संसद भवन ब्रांच में 25 लाख 99 हजार 171 रुपये हैं. पीएनबी की इंडस्ट्रियल एरिया, गोरखनाथ ब्रांच में 4 लाख 32 हजार 751 रुपये और 7 लाख 12 हजार 636 रुपये की चार एफडी है. एसबीआई के गोरखनाथ ब्रांच में उनके खाते में 7,908 रुपये जमा हैं. वहीं लखनऊ विधानसभा मार्ग स्थित एसबीआई ब्रांच में 67 लाख 85 हजार 395 रुपये जमा हैं. उनके नाम पर 2 लाख 33 हजार रुपये का इंश्योरेंस भी है. उनके कान में 49 हजार रुपए का 20 ग्राम का कुंडल, 12 हजार रुपए कीमत की 10 ग्राम रुद्राक्ष लगी सोने की माला है.

यह भी पढ़ेंः जानें क्या है Vacuum Bomb, जिसका प्रयोग रूस ने यूक्रेन पर कथित रूप से किया

उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. यानी सीएम योगी आदित्यनाथ के पास न तो खुद के स्वामित्व वाला मकान है और नही उनके नाम पर कोई जमीन है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के पास एक राइफल और एक रिवॉल्वर है. उनके हलफनामे के मुताबिक, सीएम योगी के पास 1 लाख कीमत की एक रिवाल्वर और 80 हजार रुपए कीमत की एक राइफल है.