How to join Khan Sir Classes in Hindi: खान सर पेशे से एक अध्यापक है. इनका पूरा नाम फैज़ल खान (Khan Sir Real Name) है. लेकिन अब ये अपने पढ़ाने के मनोरंजक अंदाज की वजह से खान सर के नाम से देशभर में प्रसिद्ध हो गए है. इस समय खान सर पटना में कोचिंग संस्थान (Khan Sir Coaching Institute) चलाते हैं, जिसमें वे अध्यापक हैं. खान सर बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहें हैं. उन्होंने सभी सब्जेक्ट को रुचिपूर्वक और मन लगा कर अध्ययन किया है. बता दें कि खान सर ने NDA की परीक्षा पास की लेकिन एनडीए में उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था. इस लेख में हम आपको बताएंगे खान सर कोचिंग क्लासेस की क्या फीस लेते हैं और इंस्टिट्यूट से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में.

यह भी पढ़ें: Khan Sir Real Name, Family, Brother: खान सर के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें सबकुछ

खान सर कहां पढ़ाते हैं?

उनके कोचिंग संस्थान का नाम ‘खान सर खान जीएस रिसर्च सेंटर’ है. यह पटना में किसान कोल्ड स्टोरेज, साईं मंदिर के पास, चक मुसल्लाहपुर, बिहार में 800006 में है.

खान सर किस सब्जेक्ट की कितनी फीस लेते हैं?

कोर्स का नाम – शुल्क

इतिहास -200

भारतीय राजव्यवस्था-199

भारतीय राजव्यवस्था- 199

एडवांस मैथ- 99

भूगोल- 200

रेलवे परीक्षा -499

मानचित्र -200

एसएससी, बैंक, एनडीए आदि -499

यह भी पढ़ें: कौन हैं खान सर? जिन्होंने The Kapil Sharma Show में सुनाई अपनी इमोशनल जर्नी

खान सर क्लासेस कैसे ज्वाइन करें?

खान सर की क्लास आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरह से ज्वाइन कर सकतें हैं. ऑफलाइन क्लास ज्वाइन करने के लिए आपको पटना में रह कर पढ़ाई करनी होगी और ऑनलाइन क्लास के लिए Khan Sir Official App पर ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Khan Sir Networth in Hindi: सोशल मीडिया पर खान सर के कितने फॉलोवर्स हैं? जानें उनकी कुल संपत्ति भी

खान सर का असली नाम फैजल खान है जिनकी Khan GS Research Center नाम से एक एकेडमी चलती है और इसी नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जिसमें लाखों सबस्क्राइबर हैं. खान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग चलाते हैं. उन्होंने जनरल नॉलेज और साइंस पर कई पुस्तकें भी लिखी हैं. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

दी गई फीस डिटेल्स में परिवर्तन भी हो सकता है तो ओपोई इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता.