वैसे तो देशभर में लड़कियों के लिए अलग-अलग तरह की कई स्कीम बनाई गई हैं जिसमें उनके जन्म से लेकर, पढ़ाई, शादी हर चीज के लिए कोई ना कोई खास स्कीम है. मगर मध्य प्रदेश सरकार ने एक बेटियों के लिए एक अच्छी योजना शुरू की है जिसका नाम लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojna) है. इस योजना में सरकार का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में पॉजिटिव बदलाव लाना रहा है. लाडली लक्षमी योजना से लड़कियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है.

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana से जुड़े ये नियम जान लीजिए, वरना निरस्त हो जाएगा आवंटन

किसे और कैसे मिलेगा लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ?

1 अप्रैल, 2007 को लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार ने की थी. करीब एक दशक पहले इस योजना की शुरुआत रही जिसके नतीजे अच्छे रहे. लाडली लक्ष्मी योजना की सफलता का अंदाजा इसी बात से आप लगा सकते हैं कि मध्य प्रदेश के बाद से इस योजना को 6 दूसरे राज्य भी लागू कर चुके हैं. इस योजना में सरकार की तरफ से बेटी के जन्म के समय रजिस्ट्रेशन कराया जाता है जो बच्ची के 5 साल की होने तक 6 हजार रुपये दमा होते हैं.

इस स्कीम के तहत सरकार हर साल 6000 रुपये के राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) खरीदा जाता है और इसे समय-समय पर रिन्यू करते रहना है. इसका मतलब है कि कुल मिलाकर 30 हजार रुपये बालिका के नाम होते हैं, 6वीं कक्षा में प्रवेश के समय 2 हजार रुपये और 9वीं कक्षा में प्रवेश करने पर 4 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. 11वीं कक्षा में एडमिशन के समय 7500 रुपये प्राप्त होंगे. जब लड़की की उम्र 21 साल होगी तो उसे 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पहले जानें ये जरूरी बात,वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे

किन लड़कियों के लिए सरकार ने बनाई है ये स्कीम?

1. जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हों.

2. बालिका पैदा होने पर माता-पिता ने परिवार नियोजन अपनाया हो.

3. ये पैसा तभी जारी किया जाएगा जब लड़की की शादी 18 साल से कम आयु में हुई हो.

4. लाडली योजना का लाभ बीच में पढ़ाई छोड़ने वाली लड़कियों को नहीं मिलता है.

5. ये लाभ दो लड़कियो को मिल सकता है लेकिन अगर तीसरी बेटी है तो उसे भी ये लाभ मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें: टैक्स बचाना चाहते हैं? तो ये 5 सुपरहिट सरकारी योजनाएं करेंगी आपकी मदद