Gautam Adani Net Worth 2023: गौतम अडानी भारत में सबसे बड़े बंदरगाह संचालक अडानी  ग्रुप के संस्थापक हैं. अहमदाबाद में स्थित, भारत भारत का सबसे बड़ा थर्मल कोयला उत्पादक है और सबसे बड़ा कोयला व्यापारी भी है. अडानी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए $9.3 बिलियन (Gautam Adani Net Worth 2023) का राजस्व दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप पर फ्रॉड का आरोप लगाने वाली Hindenburg Research क्या है? जानें इनकी रिपोर्ट में क्या दावे हैं

कंपनी में ज्यादा हिस्सेदारी है (Gautam Adani Net Worth 2023)

सितंबर 2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अडानी  एंटरप्राइजेज, अडानी  पावर और अडानी  ट्रांसमिशन में उनकी लगभग 75% हिस्सेदारी है. उनके पास अडानी  टोटल गैस का लगभग 37%, अडानी  पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन का 66% और अडानी  ग्रीन एनर्जी का 61% हिस्सा है. ये सभी कंपनियां सार्वजनिक रूप से कारोबार करती हैं और अहमदाबाद, भारत में स्थित हैं. शेयर प्रवर्तक समूहों द्वारा आयोजित किए जाते हैं, जिसमें परिवार के सदस्य और होल्डिंग कंपनियां शामिल होती हैं जिन्हें अडानी को संस्थापक के रूप में उनकी स्थिति को दर्शाने के लिए श्रेय दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: जब किडनैप हुए थे गौतम अडानी, इस मशहूर डॉन ने किया था अपहरण!

नेट वर्थ में आई गिरावट

न्यूयॉर्क स्थित निवेशक हिंडनबर्ग रिसर्च की जनवरी 2023 की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के खिलाफ स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए. रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद के तीन दिनों में बॉन्ड और शेयरों में गिरावट के कारण अडानी के नेट वर्थ में $30 बिलियन से अधिक की गिरावट आई. अडानी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को आधारहीन बताया.

यह भी पढ़ें: Adani vs Hindenburg: अडानी के 413 पेज के खंडन पर हिंडनबर्ग ने कहा- ‘अब आप ध्यान भटका रहे हैं’

अडानी  ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बाद अडानी पहले ही दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्ति के लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट 2023 के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 82.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं. फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स ने यह भी दिखाया कि अडानी को 30  बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ और उनकी कुल संपत्ति 68.7 बिलियन डॉलर हो गई है. आने वाले दिनों में अडानी के नेट वर्थ में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.