What is Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (What is Artificial Intelligence) का मतलब होता है बनावटी तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (What is Artificial Intelligence in Hindi) के जनक जॉन मैकार्थी थे. उनके अनुसार ये (Union Budget 2023) बुद्धिमान मशीनों, विशेष रूप से बुद्धिमान कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाने का विज्ञान और अभियांत्रिकी है अर्थात् ये मशीनों द्वारा प्रदर्शित की गई इंटेलिजेंस है.

यह भी पढ़ें: First Budget of Independent India: आजाद भारत का पहला बजट कब और किसने पेश किया था? जानें

बता दें कि इसके जरिए कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है जिसे उन्हीं तर्कों के आधार पर चलाने का प्रयास किया जाता है, जिसके आधार पर व्यक्ति का दिमाग काम करता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित रोबोट या फिर मनुष्य की तरह इंटेलिजेंस तरीके से सोचने वाला सॉफ़्टवेयर बनाने का एक तरीका है. इसमें ये भी अध्ययन किया जाता है कि मनुष्य का दिमाग कैसे सोचता है, समस्या को हल करते समय कैसे सीखता है, कैसे निर्णय लेता है और कैसे काम करता है.

यह भी पढ़ें: Budget 2023 Highlights in Hindi: निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में क्या बड़े ऐलान किये

कैसे हुई थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की शुरुआत 1950 के दशक में ही हो गई थी, लेकिन इसको सही पहचान 1970 के दशक में मिली. बता दें कि जापान ने सबसे पहले इसकी पहल की थी और 1981 में फिफ्थ जनरेशन नामक योजना की शुरुआत की गई थी. इसमें सुपर-कंप्यूटर के विकास के लिए 10-वर्षीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई थी फिर बाकी देशों ने भी इस तरफ ध्यान दिया ब्रिटेन ने इसके लिए ‘एल्वी’ नाम का एक प्रोजेक्ट बनाया था फिर यूरोपीय संघ के देशों ने भी ‘एस्प्रिट’ नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की.