प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 में बनी बीजेपी नीत NDA की दूसरे टर्म की सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हुआ. 43 मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलाई. लेकिन चार सबसे अहम माने जाने वाले मंत्रालयों की जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने-अपने पद पर बने हुए हैं. 

नरेंद्र मोदी के पास प्रधानमंत्री के अलावा कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, उनके भी प्रभार हैं. 

यह भी पढ़ेंः LJP कोटे से पशुपति पारस ने ली मंत्री पद की शपथ, चिराग पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

अमित शाह की बात करें तो उनको गृह मंत्रालय के अलावा सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Co-Operation) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. मोदी सरकार में नए मंत्रालय ‘सहकारिता मंत्रालय’ का गठन किया गया है. ऐसा कहा गया है कि मोदी सरकार ने ‘सहकार से समृद्धि’ के सपने को साकार करने के लिए इस मंत्रालय का गठन किया है.

यह भी पढ़ेंः क्या है सहकारिता मंत्रालय? गृह मंत्री अमित शाह करेंगे निगरानी

वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय के अलावा कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं दी गई है. पाकिस्तान के साथ लगातार चली आ रही प्रॉक्सी वॉर और सीमा पर चीन के साथ बढ़ी तनातनी के बीच रक्षा मंत्रालय का काम और भी बढ़ गया है. ऐसे में राजनाथ सिंह को कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है.

निर्मला सीतारमण के पास वित्त मंत्रालय है. वह स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली देश की पहली महिला हैं. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला था. निर्मला सीतारमण के पास वित्त मंत्रालय के अलावा कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है. 

यह भी पढ़ेंः कौन है रामचंद्र प्रसाद सिंह? जेडीयू से एक मात्र सांसद मोदी कैबिनेट में शामिल