Weather Update: मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. इसे लेकर मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में आंधी  (Weather Update) चलने का अनुमान जताया है. इसका असर मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में नजर आएगा. इसके अलावा देश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली में तेज धूप निकलने का पूर्वानुमान भी व्यक्त किया गया है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा रह सकता है मौसम?

यह भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद के गुरु का क्या नाम था? जानें उनके बारे में सबकुछ

कैसा रहेगा मौसम का हाल

आपको बता दें कि दिल्ली में शनिवार को तेज धूप खिली थी. इसके अलावा अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने कहा कि आज 9 अप्रैल रविवार को मौसम ऐसा ही रह सकता है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2023 Date: एक दिन में लगने जा रहा है तीन 3 तरह का सूर्य ग्रहण, जानें इसके वैज्ञानिक महत्व

क्या होगा एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान शनिवार को सामान्य से छह डिग्री कम 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम करीब सात बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 168 पर मध्यम श्रेणी में था. आपको बता दे कि 0 से 50 AQI को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Vaishakh Maas 2023 Upay: वैशाख मास में करें ये आसान से उपाय, धन के साथ होगी सुख-समृद्धि की वर्षा!

यहां गिर सकते हैं ओले

मध्य प्रदेश के भोपाल समेत राज्य के कुछ हिस्सों में शनिवार को ओले गिरे थे और बारिश के साथ आंधी भी आई थी. आईएमडी के भोपाल केंद्र के निदेशक बालासुब्रमण्यम ने कहा कि आज (रविवार) मध्य प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में चल रही चक्रवाती हवाओं और केरल से मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव की रेखा के कारण मध्य प्रदेश में नमी बनी है.