राजधानी दिल्ली में मानसून का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है. मौसम विभाग लगातार मानसून के दस्तक देने का अनुमान लगा रही है लेकिन अब तक तारीख पर तारीख ही मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को कहा था कि 24 घंटे के अंदर दिल्ली में बारिश की संभावना है. हालांकि, लोग बारिश का इंतजार करते रह गए.

यह भी पढ़ेंः क्या है योगी सरकार की नई जनसंख्या नीति? जो 11 जुलाई से यूपी में लागू हो जाएगी

अब मौसम विभाग ने कहा है कि, मानसून दिल्ली सहित उत्तर भारत के हिस्सों को कवर करने की रविवार को संभावना है. पूर्वी हवाओं ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बना दी हैं. ऐसे में रविवार को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून के प्रवेश की संभावना है.

आपको बता दें, पिछले 15 सालों में ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में मानसून इतनी देरी से पहुंचेगा. दिल्ली में मानसून पहुंचने की तारीख 27 जून मानी जाती है. इससे पहले साल 2012 में मानसून 7 जुलाई और 2006 में मानसून 9 जुलाई को दिल्ली में दस्तक दी थी.

ये भी पढ़ें: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, नए रेट देखें

मौसम विभाग ने पहले अनुमान लगाया था कि दिल्ली में मानसून तय समय से 12 दिन पहले ही दस्तक देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इंतजार का सिलसिला बढ़ता गया. दिल्ली-एनसीआर के लोग अभी भी मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आईने से पूछते थे धर्मेंद्र- क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं?