भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुशील चंद्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों में 10 मार्च को गिनती होगी.

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान; पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान; सभी पांच राज्यों में मतगणना 10 मार्च को. 

सभी राज्यों को मिलाकर विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे.  

यूपी में 10 फरवरी से वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना

यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा. 

दूसरा फेज-14 फरवरी

तीसरा फेज- 20 फरवरी

चौथा फेज- 23 फरवरी

पांचवां फेज- 27 फरवरी

छठा पेज- 3 मार्च

सातवां फेज- 7 मार्च

मतगणना- 10 मार्च

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होगा मतदान, 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, गिनती 10 मार्च को

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को गिनती 

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को पंजाब गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना

मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा. 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि शुक्रवार को चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने मतदान और कोविड की स्थिति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में मुलाकात की थी. चर्चा किए गए उपायों में सभी मतदान कर्मियों और मतदाताओं का दोहरा टीकाकरण था. 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए इस दिन होगी वोटिंग, जानें कब आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है जबकि गोवा, मणिपुर और पंजाब की विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में समाप्त होगा. 

बता दें कि इन पांच राज्यों में से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी की सरकार है. वहीं पंजाब में कांग्रेस और मणिपुर में BJP की सरकार है. 

चुनाव तारीखों की घोषणा होने के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसी के साथ ही राज्य सरकारों की शक्तियां चुनाव आयोग के हाथ में आ गई हैं.