चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा और 10 मार्च को चार अन्य राज्यों के साथ वोटों की गिनती की जाएगी.

40 सदस्यों वाली विधानसभा में अभी प्रमोद सावंत के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बीजेपी ने मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए गठबंधन की सरकार बनाई थी. 40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से मतदान, 10 मार्च को गिनती

कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी. बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही.

सभी महत्वपूर्ण तारीखें 

गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग, वहीं 14 मार्च को नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी होगा. 28 जनवरी तक नॉमिनेशन फाइल किए जा सकेंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आएंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होगा मतदान, 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, गिनती 10 मार्च को

गोवा में चुनावी समीकरण की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस के साथ अब मैदान में आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी उतर आई है. बीजेपी गोवा में पिछले 10 सालों से सत्ता में है, जिसके चलते उसे सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए इस दिन होगी वोटिंग, और जानें कब आएगा रिजल्ट

चुनाव तारीखों की घोषणा होने के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसी के साथ ही राज्य सरकारों की शक्तियां चुनाव आयोग के हाथ में आ गई हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab Election 2022: पंजाब में 14 फरवरी को होगी वोटिंग, जानें कब आएंगे नतीजे