IRCTC Amritsar Tour Package: देश में त्योहारी सीजन जारी है. ऐसे में छुट्टियों का आनंद लेने के लिए बहुत लोग घूमने-फिरने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. आपको बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अमृतसर के लिए एक बहुत ही शानदार टूर पैकेज लेकर आई है. पंजाब राज्य में अमृतसर एक बहुत ही बड़ा और सुंदर शहर है. यहां आप बहुत ही कम पैसों में पूरे अमृतसर की सैर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: IRCTC पर ऐसे बनाएं अकाउंट, अब खुद ही बुक करें अपनी ट्रेन की टिकट

आपको बता दें कि पंजाब राज्य एक ऐसा राज्य है जो सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से भरा हुआ है. यहां अगर आप अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सुंदर अवसर होगा. आप बहुत ही कम कीमत में यहां घूम सकेंगे.

पैकेज के बारे में जानकारी:-

अमृतसर टूर की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजकर 45 मिनट से हो जाएगी. यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस के द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अमृतसर ले जाया जाएगा. अमृतसर पहुंचने के पश्चात यात्रियों को होटल में ठहराया जाएगा. उसके बाद शाम को सैलानी वाघा बॉर्डर जाएंगे. वाघा बॉर्डर के बाद वापिस यात्रियों को होटल ले जाया जाएगा. अगले दिन सुबह सभी यात्रियों को नाश्ता करवा कर स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) और जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) की सैर करवाई जाएगी. इसके बाद सभी सैलानियों को वापिस होटल ले जाया जाएगा और लंच के बाद उनको अमृतसर रेलवे स्टेशन से वापिस दिल्ली रवाना किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बिना Visa और किसी फीस के कई खूबसूरत देशों की यात्रा कर सकते हैं भारतीय, देखिए पूरी लिस्ट

जानिए क्या है पैकेज की कीमत?

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अमृतसर का यह टूर 1 रात और 2 दिन का होगा. आपको इस पैकेज के लिए 5,780 रुपयों का भुगतान करना पड़ेगा. इस पैकेज में आपको दिल्ली से अमृतसर और वापिस अमृतसर से दिल्ली का टिकट स्वर्ण शताब्दी ट्रेन में बुक करवाया जाएगा. इसके अलावा आपको ऑन बोर्ड ब्रेकफास्ट, रेलवे स्टेशन से एसी गाड़ी से ड्रॉप सर्विस, एसी रूम में ठहरने की सुविधा, भोजन की सुविधा और साइटसीन के लिए एसी गाड़ियों की व्यवस्था आदि सुविधा आपको दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: IRCTC से जुड़ कर ऐसे कर सकते हैं आप भी मोटी कमाई