ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने ODI सीरीज से पहले दो टीमों में बंटकर एक अभ्यास मैच खेला. 40 ओवर के इस मैच में ‘सीके नायुडु XI’  के कप्तान विराट कोहली थे और केएल राहुल ‘रंजीतसिंहजी XI’ की कप्तानी कर रहे थे. दोनों ही कप्तानों ने शानदार पारी खेली. 

मैच का पूरा हाल 

पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की कप्तानी वाली रंजीतसिंहजी XI ने 40 ओवर में 235 रन बनाए. राहुल की टीम से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने गए. इस टीम के हाईएस्ट रन स्कोरर कप्तान केएल राहुल रहे, जिन्होंने 66 गेंद में 83 रन बनाए. 

236 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विराट की टीम से पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आए. विराट ने सर्वाधिक 58 गेंद में 91 रन बनाए और उनकी टीम सीके नायुडु XI ने ये मुकाबला 35.4 ओवर में 5 विकेट के अंतर से जीत लिया. 

इस मैच की जानकारी BCCI ने अपने Instagram पेज पर स्टोरी के माध्यम से साझा की. 

इस मैच की जानकारी BCCI ने अपने Instagram पेज पर स्टोरी के माध्यम से साझा की. 

भारतीय टीम 27 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पिछले एक सप्ताह से अभ्यास कर रही है. टीम का मुख्य मकसद हालांकि बार्डर-गावस्कर ट्राफी(टेस्ट श्रृंखला) को अपने पास बरकरार रखना है. सीमित ओवरों की श्रृखला में बेहतर प्रदर्शन से टीम का हौसला जरूर बढ़ेगा