इन दिनों उत्तर-पश्चिमी यूरोप यूनिस तूफान की गिरफ्त में है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्थ है. वहीं, हवाई यात्रा प्रभावित हो रही है. तूफान की वजह से कई उड़ान रद्द हैं जबकि कई फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें एयर इंडिया के पायलट की खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में एयर इंडिया का भारतीय पायलट लंदन में तूफान के बीच कुशलता से विमान की लैंडिंग कराता है.

वीडियो सामने आने के बाद भारतीय पायलट की खूब तारीफ हो रही है. विमान तूफान को चीरते हुए एयरस्ट्रिप पर बड़ी ही आसानी से उतरता है. वीडियो को पुदुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने भी ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ेंः बल्लेबाज को बोल्ड करने के बाद गेंदबाज और अंपायर की मस्ती, वीडियो देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

रिपोर्ट के मुताबिक, ये पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज और आदित्य राव थे, जो शुक्रवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर बोइंग ड्रीमलाइनर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने में सफल रहे.

यह भी पढ़ेंः Punjab Election: सोनू सूद की कार हुई जब्त, उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश

विमान की सफल और सुरक्षित लैंडिंग को एक यूट्यूब चैनल बिग जेट टीवी की ओर से लाइव स्ट्रीमिंग किया गया था. वीडियो को बनाने वाला शख्स का कहना था कि यह भारतीय पायलट बहुत ही कुशल है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दो फ्लाइट में एक AI-147 हैदराबाद से थी, जिसके पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज थे, वहीं दूसरी फ्लाइट AI-145 गोवा से थी, जिसे कैप्टन आदित्य राव उड़ा रहे थे.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में चंबल नदी में गिरी बारातियों से भरी कार, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

एयर इंडिया ने अपने दोनों पायलट की जमकर तारीफ की है. एक अधिकारी ने कहा कि हमारे कुशल पायलटों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय लैंडिंग कराई, जब दूसरी एयरलाइंस हिम्मत हार चुकी थीं. दरअसल, तूफान के कारण विमानों का संतुलन बिगड़ सकता था और रनवे पर ये फिसल सकते थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

बताया जा रहा है कि यूनिस तूफान 1987 के बाद सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक है. शुक्रवार को लंदन में इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. पूरे यूरोप में लगभग 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.