रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. राखी का त्योहार अपने साथ हजारों खुशियां लेकर आता है. इस दिन को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सेलिब्रेट (Celebrate) करने के लिए मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Chemistry से PG कर शख्स ने इजात किया मेफेड्रोन का फॉर्मूला, खड़ा किया नशे का साम्राज्य

रक्षा बंधन के पर्व से पहले ही सभी मार्केट तरह-तरह के गिफ्ट, राखियों और मिठाइयों से भरे पड़ी हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में बिक रहे घेवर (Agra Ghevar) की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कारण है कि घेवर के ऊपर लगा 24 कैरेट सोना. आपने चांदी (Silver) के वर्क के अलावा किसी मिठाई (Sweet) पर सोना  (Gold) लगा देखा हो तो आपको जानकर हैरानी होगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways का बड़ा ऐलान, वंदे भारत ट्रेन में नॉन वेज खाने पर लगाई रोक

न्यूज एजेंसी एएनआई ने आगरा की एक मिठाई की दुकान का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इन घेवराें की अलग-अलग साइज रखी देखा जा सकता है. सोने के रंग में रंगे ये घेवर देखने में देखने में स्वादिष्ट और आकर्षित लगते हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: कम लागत में चाहते हैं करोड़ों का मुनाफा, तो इलायची की खेती है शानदार विकल्प

क्या है इन घेवरों का प्राइस

देखने में तो ये घेवर बहुत अच्छे लग रहे हैं. अब हम आपको बताते हैं. इनकी कीमत के बारे में. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 कैरेट सोने से सजे इन घेवर का प्राइस 25 हजार रूपये प्रति किलो है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: इन किसानों को एक साथ मिलेंगे 4000 रुपये, जानें वजह

इस समय शुद्ध सोने का भाव चढ़ा हुआ है. तो इतनी कीमत होना तो लाजमी है. आगरा की दुकान (Agra Sweet Shop) ने राखी के त्योहार से पहले 24 कैरेट सोने की पतली परत के साथ इस विशेष ‘गोल्डन घेवर’ को लोगों के लिए पेश किया है, जिसे यहां 25 हजार रूपये प्रति किलोग्राम में बेचा जा रहा है.