आज के समय कई लोग चलते समय मोबाइल (mobile) का प्रयोग करते है और मोबाइल को चलाते समय इतने व्यस्त हो जाते है कि उनको कई बार ये भी नहीं पता रहता की वह किस दिशा में चल रहे है. इस समय सोशल मीडिया (social media)पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक आदमी अपने मोबाइल में व्यस्त होते हुए प्लेटफॉर्म पर चल रहा था और अचानक पैर लड़खड़ाया और वो पटरियों पर गिर पड़ा.

हालांकि एक सुरक्षा बल के जवान की वजह से बड़ा हादसा टल गया. यह घटना राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी हिस्से में शाहदरा (Shahdara) मेट्रो स्टेशन पर को हुई. मामला शुक्रवार रात 8 बजे की है.पूरी घटना को सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage)में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kanpur Metro: घर बैठे Online बुक कर सकते है टिकट, लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा

सीआईएसएफ (CISF)ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. जिसमें यात्री की पहचान शाहदरा निवासी शैलेंद्र मेहता के रूप में हुई. घटना शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर हुई. सीआईएसएफ की तरफ से जारी बयान में कहा कि एक पुरुष यात्री जो प्लेटफॉर्म पर चलते समय अपने मोबाइल फोन में व्यस्त था वह फिसल गया और प्लेटफॉर्म नंबर 1 से मेट्रो ट्रैक पर गिर गया. सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के कांस्टेबल रोथश चंद्र ने तेजी से कार्रवाई की और मेट्रो ट्रैक पर उतर गए और शख्स को खींच लिया.

देखे वीडियो 

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली पर कई ट्रेनों में जुड़ेंगे एक्स्ट्रा कोच, सुविधा के लिए लिया बड़ा फैसला

वीडियो में आप देख सकते है कि आदमी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चलते हुए अपने फोन पर व्यस्त था. उसी दौरान उसका अचनाक पैर फिसला और वह ट्रैक पर जा गिरा. इसी बीच सीआईएसएफ कर्मियों का एक समूह मौके पर पहुंचता है, जो ट्रैक के ठीक विपरीत होता है.एक जवान तुरंत ट्रैक पर कूदता है और शख्स को बचाने के लिए दौड़ पड़ता है. बताया जा रहा है कि मेट्रो ट्रेन के आने से पहले यात्री ट्रैक से बाहर हो गया.

आपको बता दें कि पिछले महीने रेलवे सुरक्षा बल ने एक व्यक्ति को बचाया था. जो जो महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक प्लेटफॉर्म पर गिर गया था.

यह भी पढ़ें: तिरुपति के लिए क्या है IRCTC का हवाई यात्रा पैकेज प्लान? जानें पूरी डिटेल्स यहां