गणतंत्र दिवस 2022 समारोह में कई चीजें पहली बार हुईं. देश में अब तक के सबसे बड़े हवाई प्रदर्शन में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए दिल्ली में राजपथ से 75 विमानों ने उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने पहली बार उड़ान के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो को दिखाने के लिए सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन के साथ समन्वय किया है. भारतीय वायुसेना में पिछले साल शामिल हुए एक राफेल लड़ाकू विमान ने 2 जैगुआर, 2 एमआई-17 और 2 सुखोई के साथ मिलकर बाज फॉर्मेशन में उड़ान भरी.

यह भी पढ़ें: Republic Day: उत्तराखंडी टोपी और मणिपुरी गमछे में नजर आए PM Modi, दोनों राज्यों में कुछ दिनों में चुनाव

इस फ्लाई पास्ट में राफेल, सुखोई, जैगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा विमान शामिल हुए. इन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर आसमान में राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत समेत कई संरचनाएं बनाईं.

रिपब्लिक डे परेड फ्लाई पास्ट की ख़ास बातें:  

* पहली बार गणतंत्र दिवस के फ्लाईपास्ट में 75 विमानों को दिखाया गया, जिससे यह देश का सबसे बड़ा फ्लाईपास्ट बन गया.

* पहली बार कॉकपिट के अंदर और हेलिकॉप्टर के नीचे से एक दृश्य को भी लाइव स्ट्रीम किया गया था.

यह भी पढ़ें: Republic Day: 26 जनवरी 1950 को 10 बजकर 18 मिनट पर गणतंत्र बना था भारत, जानें ऐसे ही बेहद रोचक तथ्य

पिछले साल सितंबर में वायुसेना में शामिल किए गए राफेल जेट इस साल गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट में शामिल हुए.

* 17 जगुआर जेट ने एक साथ उड़ान भरी और हवा में 75 की संरचना बनाई. 

* भारत की पहली महिला राफेल फाइटर जेट पायलट शिवांगी सिंह ने बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना की झांकी में हिस्सा लिया. वह IAF की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला फाइटर जेट पायलट बनीं.  

* यह पहली बार है कि गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुरू हुआ. अब से समारोह 23 जनवरी से शुरू होगा और 30 जनवरी को शहीद दिवस तक चलेगा.

भारत आज दिल्ली के राजपथ पर वार्षिक परेड के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जो अपनी सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक जुलूस का प्रदर्शन कर रहा है. इस वर्ष के विशेष समारोह को देश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है.

बेहतर दृश्यता के लिए परेड सामान्य से आधे घंटे बाद राजपथ पर सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई. कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भारत के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, देखें अलग-अलग राज्यों की तस्वीर