देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 78वीं जयंती आज (20 अगस्त) है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद करते हुए ट्विटर पर 31 साल पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee), राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की तारीफ करते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने जा रहीं हैं झूलन गोस्वामी, इस दिन खेलेंगी आखिरी मैच

जयराम रमेश ने ट्विटर पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, मई 1991 में रिकॉर्ड की गई इस वीडियो में वाजपेयी स्वयं बता रहे हैं कि कैसे राजीव गांधी की दरियादिली ने उनकी जान बचाई.राजीव गांधी सिर्फ एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री नहीं थे. वह राजनीति में असाधारण किस्म के इंसान थे – एक अच्छे, सभ्य और संवेदनशील व्यक्ति.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बाजपेयी ने 1991 में कहा था, ‘यदि आज मैं जिंदा हूं तो राजीव गांधी की वजह से.’ इस बात से समझा जा सकता है कि उस समय की राजनीति कितनी स्वच्छ थी.राजनीतिक विरोधी होने के बाबजूद नेता एक दूसरे की मदद करते थे.मदद इस तरह की कि सामने वाले का आत्मसम्मान भी बना रहे.

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का दावा- अगले 2 से 3 दिन में CBI मुझे गिरफ्तार कर लेगी

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1984-89 के दौरान पद संभाला था. यह आखिरी बार था जब कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत मिला था. वर्ष 1991 में राजीव गांधी की लिट्टे के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड पर केजरीवाल ने कहा- ये हमारे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर ‘वीर भूमि’ जाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ राबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही उनके साथ राबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे.