चाहे तपती धूप हो या कंपा देने वाली ठंड, हमारे देश के जवान (Indian Army) देशवासियों के लिए हर परिस्थिति पर डटे रहते हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि असली हीरोज भारतीय सेना ही है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर आईटीबीपी (ITBP Jawan viral video) के जवानों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे माइनस डिग्री तापमान के बीच कबड्डी (Kabaddi) खेलकर अपना मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में दिख रहे जवान उस ऊंचाई पर हैं, जहां सांस लेना भी मुश्किल है. ऐसे हालात के मद्देनजर इस वीडियो को देखकर जवानों की ताकत और हौसले का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके अलावा, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘यही हमारे इस प्राचीन खेल की खूबसूरती है. इसे कहीं भी, कभी भी, कहीं भी खेलें.’

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना ने निकाली टेक्निकल ऑफिसर की भर्ती, मिलेगी हाई सैलरी

यह वीडियो ITBP ने खुद ट्विटर हैंडल पर शेयर की है और जवानों की सराहना की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, हिमवीर जोश से भरे हुए हैं और बर्फीली पहाड़ी पर खेल रहे हैं. ये वीडियो हिमाचल प्रदेश में चीन और तिब्बत बॉर्डर से लगे इलाके का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रविवार का दिन जवानों ने कुछ इस तरह से कबड्डी खेलकर एन्जॉय किया.

यह भी पढ़ें: सचिन और धोनी समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला सेना से जुड़ने का अवसर, देखें लिस्ट

वीडियो में बर्फ पड़ती हुई नजर आ रही है और जवान कबड्डी खेल रहे हैं. यह वीडियो पोस्ट होते ही खूब रीट्विट और वायरल हो रहा है. लोग इसपर कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि डिफेंस फोर्स को सेल्यूट है. जय हिंद.

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना ने निकाली टेक्निकल ऑफिसर की भर्ती, मिलेगी हाई सैलरी

हिमालय की पहाड़ियो में हजारों फुट की ऊंचाई पर हाड़ कंपा देने वाले ठंड के बीच आईटीबीपी जवानों के इस वीडियो पर सोशल मीडिया की जनता जमकर प्रतिक्रिया दे रही है. इस वीडियो पर बेहद कम समय में लगभग 3 लाख लाइक्स आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद प्रतिमाह मिलेगा 50 हजार का ब्याज, बस इस जगह शुरू कर दें निवेश