कर्नाटक (Karnataka) के बिंदूर के पास एक टोल गेट पर सड़क हादसे का खतरनाक वीडियो सामने आया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक तेज रफ्तार एंबुलेंस पानी की वजह से फिसल जाती है. एंबुलेंस के फिसलते ही उसके परखच्चे उड़ गए. ऐसा बताया जा रहा है कि इस एंबुलेंस की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए. इनमें एंबुलेंस में सवार लोग और टोल कर्मी शामिल हैं. आप भी देखिए इस खौफनाक वीडियो को.
यह भी पढ़ें: अमृतसर एनकाउंटर: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर ढेर,3 पुलिसकर्मी घायल
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कर्नाटक के उडुपी जिले में बिंदूर के पास एक मरीज और दो परिचारकों को ले जा रही एक एंबुलेंस ने नियंत्रण खो दिया और वह एक टोल बूथ से टकरा गई. इस हादसे में एंबुलेंस में सवार लोग समेत कई लोग घायल हो गए. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, टोल के सीसीटीवी में ये खौफनाक हादसा कैद हो गया. ऐसा बताया जा रहा है कि ये भीषण हादसा बारिश में एंबुलेंस के फिसलने की वजह से हुआ.
यह भी पढ़ें: एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया की क्या कीमत है? जानकार चौंक जाएंगे
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कुछ लोग जो सुरक्षा गार्ड और टोल ऑपरेटर हैं, एंबुलेंस को फिसलते हुए देखकर प्लास्टिक बैरिकेड्स हटाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दिया मोहम्मद जुबैर को रिहा करने का आदेश, यूपी की SIT भंग!
फुटेज में देख सकते हैं कि टोल प्लाजा से पहले एक गार्ड ने दो बैरिकेड्स को सफलतापूर्वक हटा दिया, लेकिन आखिरी बैरिकेड को हटाने के चक्कर में वो भी एंबुलेंस की चपेट में आ जाता है और बुरी तरह घायल हो जाता है. ये वीडियो ऐसी है कि अगर कोई भी इसे देखेगा तो उसके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.