मध्य प्रदेश के कटनी में निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से 9 मजदूर फंस गए. घटना कटनी के सलीमनाबाद की है. घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि, सुरंग धंसने से 9 लोग मलबे में फंसे थे जिनमें 5 मजदूरों को बचा लिया गया है. 4 मजदूरों को भी निकालने का काम जारी है.

यह भी पढ़ेंः IPL Mega Auction: किस टीम के पर्स में कितने बचे पैसे, पहले दिन 74 खिलाड़ी बिके 23 को नहीं मिला खरीदार

घटना के बारे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जानकारी दी जा चुकी है. उन्होंने कटनी के डीएम प्रियांक मिश्रा को फोन करके घटना की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह जो लोग घायल हुए हैं उन्हें सही इलाज मुहैया कराया जाए.

यह भी पढ़ेंः चुनाव आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, पदयात्राओं की मिली अनुमति, जारी की नई गाइडलाइन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ. यह राहत की बात है कि 9 में से 3 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

हालांकि, अब तक 5 मजदूरों के निकाले जाने की खबर है. बचे मजदूरों को निकाला जा सका है या नहीं इसका अपडेट सामने नहीं आया है. अभी किसी तरह के अनहोनी की खबर नहीं आई है.

यह भी पढ़ेंः ‘सिखों के लिए पगड़ी की तरह इस्लाम में Hijab जरूरी नहीं’, हिजाब विवाद पर बोले केरल के राज्यपाल