बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ की शादी की खबर खूब चर्चा में है. दोनों एक्टर्स ने भले ही शादी की इस खबर पर कोई मोहर नहीं लगाई हो लेकिन इनके फैंस को उनके अनाउंसमेंट का बेसब्री के साथ इंतजार है. सोशल मीडिया पर विक्की-कटरीना की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर है और हर दिन यह अफवाह मजबूती के साथ टिक रही है. मगर अब एक मीडिया रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि विक्की-कटरीना 9 दिसंबर को सात फेरे ले सकते हैं और इनकी शादी सवाई मधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में होगी और इनके गेस्ट लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की फिल्म 83 Teaser हुआ रिलीज, ऐतिहासिक जीत का सामने आया वीडियो
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की और कटरीना के फैंस के लिए उत्साहित होने का एक बड़ा कारण ये है कि एक्ट्रेस के एक करीबी पोर्टल ने बताया है कि 9 दिसंबर को वे शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी शादी हिंदू वेडिंग होगी जिसमें इनके फैमिली मेंबर्स और करीबी लोग ही शामिल होंगे. एंटरटेनमेंट पोर्टल की तरफ से ये खबर भी आई है कि कटरीना और विक्की की टीम उनकी एयर टिकट की बुकिंग और शादी मे शामिल होने वाले करीबी मेहमानों की लिस्ट बना चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, विक्की-कटरीना की शादी में करीब 200 मेहमान शामिल हो सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की-कटरीना अपनी शादी के फंक्शन के लिए राजस्थान जाने सेपहले मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे. दोनों स्टार्स इस समय अपनी शादी की तैयारियों में लगे हैं और ऐसा लगता है कि वे अपने वर्क कमिटमेंट्स के लिए शादी के बाद भी बिजी ही रहने वाले हैं . हालांकि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की तरफ से अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ओटीटी पर रिलीज हुई जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा विक्की कुछ महत्वपूर्णं प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. वहीं कटरीना कैफ फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. कटरीना की फिल्म सूर्यवंशी हाल ही में रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.
यह भी पढ़ें: एआर रहमान की बेटी खातिजा की आवाज आपने सुनी है? देख लीजिए ये लाजवाब परफॉर्मेंस