Veer Savarkar Jayanti 2023 Quotes in Hindi: वीर सावरकर जयंती हर साल 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर की याद में मनाई जाती है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए जाने जाने वाले वीर सावरकर को पूरे भारत में हिंदू समुदाय के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के लिए जाना जाता है. विनायक दामोदर सावरकर ने राष्ट्र में एक सामूहिक हिंदू पहचान बनाने के लिए हिंदुत्व (हिंदूपन) शब्द की रचना की. विनायक दामोदर सावरकर (28 मई 1883 – 26 फरवरी 1966) स्वातंत्र्य वीर सावरकर के नाम से भी प्रसिद्ध थे. वह एक भारतीय स्वतंत्रता-समर्थक कार्यकर्ता, लोकप्रिय राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक लेखक, कवि और नाटककार थे. भागुर, नासिक में जन्मे, वीर सावरकर एक महान मराठी किंवदंती थे और उन्होंने हिंदू संस्कृति में जाति व्यवस्था के उन्मूलन और परिवर्तित हिंदुओं को हिंदू धर्म में वापस लाने की वकालत की.

वीर सावरकर जयंती के दिन सभी संप्रदायों के लोग उन्हें उचित सम्मान देने के लिए एक साथ आते हैं. इस दिन लोग उनके महान विचारों को को साझा करते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए वीर सावरकर जयंती पर उनके कुछ विचार लेकर आए हैं जिसे आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 2000 Note Ban! देश में 2000 के नोट पर हाहाकार, पेट्रोल पंप से लेकर Liquor शॉप तक लगा ‘Not Acceptable’ का बोर्ड

  1. देश हित में सर्वस्व त्याग की भावना
    सच्ची देशभक्ति है, जिस व्यक्ति में
    लालच की भावना होती है
    वह देश हित में निर्णय नहीं ले सकता- वीर सावरकर

यह भी पढ़ें: Anti Terrorism Day 2023: क्यों मनाया जाता है आतंकवाद विरोधी दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और उद्देश्य

  1. हम संघर्ष की तपती धरा से
    बचने के लिए
    शीतल युक्त मार्ग चुनते हैं
    यही हमें पतन के मार्ग तक पहुंचाती है- वीर सावरकर

यह भी पढ़ें: International Museum Day 2023 Theme: क्या है इंटरनेशनल म्यूजियम डे का इस साल का थीम? जानें इतिहास और महत्व

  1. संघर्ष ही पुरुषार्थ की पहचान है
    अपने पुरुषार्थ को कभी
    कम मत होने दो
    अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए
    संघर्ष और पुरुषार्थ का वरण करो- वीर सावरकर

यह भी पढ़ें: World AIDS Vaccine Day: विश्व एड्स वैक्सीन डे 2023 का क्या है थीम, जानें इस दिन का महत्व

  1. अगर तुम वास्तव में स्वतंत्र रहना चाहते हो
    तो कोई तुम्हें गुलाम नहीं बना सकता
    अपनी पहचान को कभी धूमिल मत करो- वीर सावरकर

यह भी पढ़ें: World Telecommunication Day 2023: क्या है विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास, जानिए इस साल की थीम और महत्व

  1. देश की खातिर जीना और देश की खातिर मरना
    जिस व्यक्ति में नहीं है वह व्यक्ति मृत के समान है- वीर सावरकर