चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन 5 राज्यों में 690 विधानसभाओं में चुनाव होंगे. 18.34 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे और 7 फेज में चुनाव होंगे. वहीं पंजाब और उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव होंगे. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 17 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की काउंटिंग होगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होगा मतदान, 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, गिनती 10 मार्च को

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

दूसरे चरण में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 5 तारीखों में मतदान होंगे. वहीं 10 मार्च को इसका रिजल्ट आएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता हैं जिनमें से 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष, 39 लाख 19 हजार 334 महिलाएं मतदाता हैं. पूरे प्रदेश में 93 हजार 964 सर्विस मतदाता हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab Election 2022: पंजाब में 14 फरवरी को होगी वोटिंग, जानें कब आएंगे नतीजे

बता दें, 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च, 2022 को खत्म हो जाएगा. सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है और यहां कांग्रेस, बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी, बसपा और कई छोटे दल अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. बीजेपी के लिए उत्तराखंड चुनाव सबसे अहम चुनौती है क्योंकि यहां दो दशकों से हर पांच साल पर सत्ता बदलने की परंपरा बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से मतदान, 10 मार्च को गिनती