उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Champawat Bypolls) में 55,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. वह सीएम के पद पर बरकरार रहेंगे. बता दें कि इसी साल उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में पुष्कर धामी को अपनी सीट खटीमा से हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी ने इसके बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. इसी के चलते उन्हें उपचुनाव लड़ना पड़ा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई. मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी मेहनत करेंगे. मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं.” 

यह भी पढ़ें: ‘हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?’, ज्ञानवापी विवाद के बीच मोहन भागवत

चंपावत से रिटर्निंग ऑफिसर हिमांशु कफल्टिया ने बताया, “उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 58,258 वोट मिलें और कांग्रेस प्रत्याशी को 3,233 वोट मिलें. इस तरह अंतर 55,025 वोटों का है जिसे देखते हुए पुष्कर सिंह धामी को विजयी घोषित किया गया.”

पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी सीट खटीमा में हार का सामना करना पड़ा था. धामी खटीमा से कांग्रेस उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी से 6,579 मतों के अंतर से हार गए थे. धामी को छह महीने के भीतर राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होना था. 

यह भी पढ़ें: कश्मीर में आतंक का तांडव: बैंक मैनेजर, बिहार के मजदूर को उतारा मौत के घाट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें जीती थीं. इसके साथ ही बीजेपी उत्तराखंड के 21 साल के इतिहास में लगातार चुनाव में सत्ता में वापसी करने वाली पहली पार्टी बन गई थी.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव, उनसे मिलने वाले कई नेता भी संक्रमित