Uttar Pradesh Roadways: उत्तर प्रदेश रोडवेज (Uttar Pradesh Roadways) या राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों के किराये में इजाफा किया है. परिवहन निगम ने प्रति किलोमीटर यात्री किराए में 25 पैसे की बढ़ोतरी की है. वहीं, बसों के किराये के साथ-साथ ऑटो और टेंपो का किराया भी बढ़ा दिया गया है. बता दें, ये बढ़ा हुआ किराया सोमवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने महंगी डीजल का हवाला देते हुए किराये में बढ़ोतरी की है. निगम ने कहा है कि, इससे पहले दो साल पहले साल 2020 में किराया बढ़ाया गया था. डीजल का दाम 90 रुपये लीटर है ऐसे में बसों के किराये में 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ेंः UP की योगी सरकार ने भी Adani को दे दिया है झटका!
Uttar Pradesh Roadways बस का किराया कितना बढ़ा
पहले यूपी रोडवेज बस का किराया 1.05 रुपये प्रति किलोमीटर था. लेकिन अब नया किराया 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. वहीं, साधारण बस सेवा के किराया वृद्धि के साथ निगम की वातानुकूलित बसों के किराये में भी बढ़ोतरी हुई है. जनरथ बस 3×2 का किराया 163. 86 पैसे, जनरथ बस 2×2 का किराया 193.76 पैसे, वातानुकूलित स्लीपर बस का किराया 258.78 पैसे और वाल्वों बसों का किराया 286.14 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर हो गया है.
यह भी पढ़ेंः RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक फिर दे सकता है ब्याज दर पर लोगों को झटका!
ऑटो रिक्शा, टेंपो, मोटर टैक्सी का किराया कितना बढ़ा
इसके साथ ही ऑटो रिक्शा, टेंपो समेत मोटर टैक्सियों का भी किराया बढ़ाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार डीजल टेंपो का किराया 11.59 रुपया और पेट्रोल टेंपो का किराया 10.20 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है. सीएनजी टेंपो का किराया 10.58 रुपये तय किया गया है. डीजल ओटो रिक्शा का किराया 10.44 रुपया और पेट्रोल ओटो रिक्शा का किराया 9.97 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है. सीएनजी ओटो रिक्शा का किराया 10.44 रुपया तय किया गया है.
वहीं, डीजल टैक्सी का किराया 15.20 रुपये, सीएनजी टैक्सी का किराया 14.67 रुपये और पेट्रोल टेक्सी का किराया 13.95 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है.इसी तरह निजी संचालकों की डीजल चालित गाड़ियों का किराया 0.95 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर व सीएनजी चालित गाड़ियों का किराया 0.89 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर तय किया गया है। डीजल चालित माल यानों का किराया 26.46 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति कुंतल तय किया गया है.