UP School Summer Vacation Date: गर्मी ने अपना प्रचंड रूप धारण किया हुआ है. उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले बारिश से मौसम सुहावना हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ रही है. दोपहर में लू चलने से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. ऐसे में छात्र और उनके अभिभावक गर्मी की छुट्टी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूपी में गर्मी की छुट्टियों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यूपी में स्कूली छात्रों के ग्रीष्मावकाश की तारीख पक्की हो गई है. जानिए यूपी के शहरों में कब तक चलेगी गर्मी की छुट्टियां.

यह भी पढ़ें: Traffic challan: अगर तोड़ा है ट्रैफिक का ये नियम तो होगा 25 का जुर्माना और 3 साल का जेल

उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation in Uttar Pradesh)

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों के लिए सालाना कैलेंडर जारी करती है, जिसमें गर्मी की छुट्टियों की जानकारी दी जाती है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित स्कूलों में कुल 40 ग्रीष्मावकाश होने हैं. वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक होंगी. यूपी सरकार का यह कैलेंडर सभी शहरों और ग्रामीण इलाकों के स्कूलों पर लागू होगा. लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, आगरा सहित सभी जिलों में इस कैलेंडर के अनुसार अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railway Ticket Booking: रेलवे जारी करता है कई तरह के वेटिंग टिकट, जानें किसका क्या है मतलब

लखनऊ में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation in Lucknow)

लखनऊ के साथ ही बनारस, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा जिलों में 21 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टी रहेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के कैलेंडर के अनुसार सभी प्राइमरी, माध्यमिक सरकारी और गैर सरकारी, मान्यता प्राप्त स्कूलों में इस दौरान गर्मियों की छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़ें: National Technology Day 2023 Theme: क्या है इस साल टेक्नोलॉजी डे का थीम, जानें इस दिन का इतिहास

Summer Vacation News Update

गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपने गांव चले जाते हैं. माता-पिता भी इस समय का इंतजार करते हैं क्योंकि इस समय वे बच्चों के साथ कहीं घूमने का मौका मिल जाता है. वहीं कुछ बच्चे गर्मी की छुट्टियों में नई चीजें सीखते हैं. अगर आप भी चाहते हैं तो इस समय आपको अपनी पसंद की किसी जगह की यात्रा पर जरूर जाना चाहिए. इसके साथ ही गायन, नृत्य, पेंटिंग, संगीत, खाना बनाना, तैरना, स्केटिंग जैसी गतिविधियां सीखी जा सकती हैं.