उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के पहले चरण की वोटिंग (Voting) जारी है. इस फेज में 11 जिलों की कुल 58 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. वहीं, 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा. इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक 25 फीसदी कैंडिडेट आपराधिक छवि वाले हैं.

राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) ने कुल 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इनमें से 29 उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले हैं. सभी दलों के आपराधिक छवि के उम्मीदवारों में बीजेपी के ऐसे उम्मीदवारों की संख्या सर्वाधिक है. कांग्रेस (Congress) ने 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से 21 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा (SP) ने 28 और रालोद (RLD) ने 29 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनके क्रमश: 21 और 17 उम्मीदवार दागी हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: पहले चरण की सभी 58 सीटों पर 11 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान हुआ? जानें

अगर बात करें करोड़पति उम्मीदवारों की तो इस मामले में भी भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे है. पार्टी के 57 उम्मीदवारों में 55 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं, इस मामले में मायावती की पार्टी बीएसपी (BSP) दूसरे नंबर है. उसके कुल 56 उम्मीदवारों में से 50 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि सपा के 28 में से 23 और रालोद के 29 में से 28 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानी भाजपा और रालोद के 96 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सबसे कम उम्मीदवार करोड़पति हैं. उनके 52 में से सिर्फ 22 उम्मीदवार ही करोड़पति हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: CM योगी की अपील- सोच कर करें मतदान, वरना यूपी को कश्मीर-बंगाल बनते देर नहीं लगेगी

पहले चरण पर 58 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए 10,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, 8 पुलिस परिषद तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 2,175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले चरण में कई बड़े दिग्गज चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के भाग्य का फैसला आज वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा, क्या होगी कपिलदेव अग्रवाल की हैट्रिक