उत्तर प्रदेश में 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) के लिए प्रत्याशी नामांकन करेंगे. 10 जुलाई को कॉउंटिंग होगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. यूपी की 825 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जन और दल नहीं, सारा धनबल का खेल!
9 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक वापस हो सकेंगे नामांकन
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 8 जुलाई को दिन में 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे, 9 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक इसकी जांच की जाएगी. 10 जुलाई को 11 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होंगे.
राज्य के 75 जिलों में 75, 845 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, जो कि 826 ब्लॉक प्रमुखों को चुनने के लिए वोट डालेंगे.
यह भी पढ़ें: लालू यादव की RJD 25 साल की हुई, जानें राजद के गठन की कहानी
ब्लॉक प्रमुख का चुनाव कैसे होता है
ब्लॉक प्रमुख या क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीडीसी यानी क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करते हैं. एक ब्लॉक के अंदर कई बीडीसी चुन कर आते हैं और ये सभी वोट कर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव करते हैं. ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने के लिए बीडीसी का चुनाव जीतना अनिवार्य है. बीडीसी ही ब्लॉक प्रमुख बन सकता है, बीडीसी का चुनाव जनता के मत से ही होता है. बता दें कि प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के 826 पद हैं. राज्य में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सदस्य के 75,255 पद हैं.
बता दें, दो दिन पहले यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी को 75 सीटों में से 67 सीटों से जीत मिली है. यूपी के जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए चुनाव हुए और यह मतदान 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए हुए, इसमें से एटा, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया, बागपत, जौनपुर और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में बीजेपी के उम्मीदवार को शानदार जीत हासिल हुई है.
यह भी पढ़ेंः चीन की परमाणु मिसाइल साइलो के निर्माण से आखिर क्यों है अमेरिका परेशान?