उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले में शनिवार 27 अगस्त 2022 को एक बड़ी दुर्घटना हुई. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो हरदोई में दो दर्जन लोगों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी में जा गिरी. बता दें कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. डीएम के बयान के मुताबिक सुबह कुछ गांव वाले पाली के पास मंडी में खीरा बेचने के लिए गए थे. वहां से लौटने के दौरान गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर का टायर निकल जाने की वजह से ट्रैक्टर नदी में जा गिरा.

यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद 14 दिन में खुद की पार्टी बनाएंगे, डिटेल में जानें

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, डीएम अविनाश कुमार ने घटना के बारे में बताया कि ‘सुबह कुछ गांव वाले पाली के पास मंडी में खीरा बेचने के लिए गए थे. हमें सूचना मिली है कि वहां से लौटने के दौरान गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर का टायर निकल जाने के कारण ट्रैक्टर गर्रा नदी में गिर गया. गाड़ी में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे.’

यह भी पढ़ें: Noida Twin Tower: चंद सेकंड में होगा ध्वस्त, 3700 किलो विस्फोटक लगेगा

आईजीपी लखनऊ जोन ने दुर्घटना के बारे में बताया कि ‘स्थानीय पुलिस, एडिशनल एसपी, सीओ तैनात हैं. बचाव के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ रवाना की गई है. हमने एक दर्जन से ऊपर लोगों को बचाया है. वहीं, कई लोग अभी भी लापता हैं. ट्रॉली अभी भी पानी में है और लापता लोगों की तलाश जारी है.’

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने अटल फुट ओवर ब्रिज के बारे में सबकुछ जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ हफ्ते पहले कई लोगों से भरी एक नाव पलट गई थी. इस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हुई थी.