उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. आप भी इस खबर को सुनेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई कस्बे में 2 अक्टूबर 2022 को रात 9 बजे के आसपास एक दुर्गा पंडाल में अचानक आग लग गई. वह समय आरती का समय था इसलिए काफी लोग वहां पर इकट्ठा हो रखे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आग लगने के चलते 50 से ज्यादा लोग झुलस गए. सभी लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, इस दौरान एक बच्चे की मृत्यु हुई.

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी सिंगर पर हमला, हनी सिंह ने दी जानकारी

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भदोही के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘हमारे पास 52 लोगों के आग में झुलसने की पुष्ट खबर है. इसमें लगभग 35 लोगों को वाराणसी और 25 लोगों को बीएचयू रेफर किया गया है. एक बच्चे की मृत्यु हुई है. बाकी लोगों का भदोही में इलाज जारी है.’

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की तबीयत अब कैसी है? जानें ताजा अपडेट

आपको मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से भी दुखद और दर्दनाक खबर सामने आई थी. उन्नाव से लौट रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई. डीएम कानपुर ने जानकारी देते हुए बताया था कि ‘जहां ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी वहां जलभराव था जिसमें गिरकर डूबने से लोगों की मृत्यु हो गई.’

यह भी पढ़ें: Swachh Survekshan Awards 2022: स्वच्छता में इस शहर के आगे सभी ने टेके घुटने, लगातार छठी बार विजेता

इस दुखद घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी शोक व्यक्त किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.’