उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) में पांच चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. अब चुनाव छठे चरण की तरफ बढ़ रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च 2022 को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है. अगर 10 जिलों की बात करें तो इनमें अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें: UP Elections: गोरखपुर की सीटों पर सभी पार्टियां कर रही जीत का दावा, जानें समीकरण

अंबेडकरनगर की टांडा विधानसभा सीट से साल 2017 में भाजपा की संजू देवी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने सपा के अजीम-उल-हक पहलवान को 1,725 वोटों से हराया था. भाजपा ने इस बार यहां से कपिल देव वर्मा पर दांव चला है. वहीं, कांग्रेस ने मेराजुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा ने यहां से राममूर्ति वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. अगर बसपा की बात करें तो उन्होंने शबाना खातून को यहां से टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने राकेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर पिछली बार बहुजन समाज पार्टी के लाल जी वर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा के अवधेश कुमार द्विवेदी को 6,287 वोटों से हराया था. यहां से इस बार अवधेश कुमार निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सपा ने लाल जी वर्मा को टिकट दिया है. अगर कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने श्रीमती निषाद फातिमा को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने यहां से प्रतीक पांडेय पर दांव चला है. अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो उन्होंने यहां से रामबरन प्रजापति को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: UP 6th Phase: सीएम योगी समेत किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें सीटों की लिस्ट

अंबेडकर नगर जिले की अलापुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर साल 2017 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी की अनीता ने सपा की संगीता को 12,513 वोटों से हराया था. भाजपा ने इस बार यहां से त्रिवेणी राम को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने उनके खिलाफ त्रिभुवन दत्त को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने इस सीट पर सत्यमबड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी की बात करें तो उन्होंने निकेश को चुनाव मैदान में खड़ा किया है. वहीं, बसपा से केसरादेवी गौतम मैदान में हैं.

अंबेडकर नगर जिले की जलालपुर विधानसभा सीट से साल 2019 में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुभाष राय ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बसपा की डॉ छाया वर्मा को 790 वोटों से हराया था. इस बार सुभाष राय भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सपा ने उनके खिलाफ राकेश पांडेय को मैदान में उतारा है. बसपा ने यहां से डॉ राजेश सिंह पर दांव लगाया है. कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने यहां से डॉक्टर रागिनी पाठक को टिकट दिया है. आम आदमी के टिकट पर यहां से राजेंद्र कुमार चुनाव मैदान में हैं.  

यह भी पढ़ें: क्या है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की Net Worth?

अंबेडकर नगर जिले की अकबरपुर विधानसभा सीट पर साल 2017 में बसपा के राम अचल राजभर ने सपा के राममूर्ति वर्मा को 14,013 वोटों से हराया था. इस बार राम अचल राजभर सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं, भाजपा ने उनके खिलाफ धर्मराज निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने यहां से प्रियंका को टिकट दिया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में इन 57 सीटों पर होगा मतदान

कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (एससी), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा (एससी), फरेंदा, नौतनवां, सिसवा, महाराजगंज (एससी), पनियार, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, कटेहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैय्या, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिल्लूपार, खड्ड, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (एससी), बरहज, बेल्थरा रोड (एससी), रसड़ा, बांसडीह, बैरिया, सिकंदरपुर, फेफना और बलिया नगर.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ जीते तो भारत कभी नहीं लौटूंगा, इस बॉलीवुड एक्टर ने खाई अजीब कसम