उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. लिस्ट में चौथे और पांचवें चरण के 91 प्रत्याशियों के नाम हैं.
लिस्ट में इलाहबाद पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह का नाम है, इलाहबाद दक्षिण से नंद कुमार गुप्ता नंदी, बहराइच की महसी सीट से दो बार के विधायक सुरेश्वर सिंह, बहराइच सदर से अनुपमा जायसवाल, गोंडा से सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे व विधायक प्रतीक भूषण को टिकट मिला है. इसके अलावा पथरदेवा से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही, देवरिया से सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, इटवा से सतीश चंद्र द्विवेदी, बनसी से जय प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक अयोध्या विधानसभा सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है.
चौथे और पांचवें चरण में कौन से जिले
चौथे फेज में यूपी के 60 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. जिसमें 9 जिलों को शामिल किया गया है. चौथे फेज के लिए 27 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा और 3 फरवरी नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होगी. चौथे फेज में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा 9 जिलों में मतदान होगा. मतदान 23 फरवरी को कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘वे जिन्ना के उपासक, हम पटेल के पुजारी, उनको पाक प्यारा, हमें मां भारती’, CM योगी का अखिलेश पर तंज
पांचवां फेज में यूपी के 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. जिसमें 11 जिलों को शामिल किया गया है. चौथे फेज के लिए 1 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा और 8 फरवरी नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होगी. पांचवें फेज में श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज 11 जिलों में मतदान होगा. मतदान 27 फरवरी को कराया जाएगा.
यूपी में सात फेज में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च, और 7 मार्च को मतदान कराया जाएगा. जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी ने 56 और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, लिस्ट देखें