साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसके चलते यूपी की राजनीति में सक्रिय दल तमाम तैयारियों में जुट गए है. विधानसभा सीट पर टिकट के बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा करने तक, सभी पार्टी विचार विमर्श करने में लगी हुई हैं. फिलहाल यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भारी बहुमत के साथ सत्ता में मौजूद हैं. लेकिन इस बार सत्ता किस पार्टी को हासिल होगी इसका जवाब तो यूपी की जनता के पास ही है. अब बात करते हैं. यूपी में पर्यटन के केंद्र, आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र की.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर कौन बांटेगा जीत के लड्डू, देखें समीकरण

पिछले चुनावों में किसे मिली थी जीत  

साल 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के जगन प्रसाद गर्ग को लगातार पांचवीं बार इस सीट से जीत प्राप्त हुई थी. लेकिन साल 2019 में अचानक गर्ग का निधन हो गया और आगरा उत्तर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनावों में एक बार फिर बीजेपी ने ही कब्जा कर लिया. बीजेपी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने करीब 60,000 वोटों के अंतर से यह जीत हासिल की है. उन्हें कुल 105742 वोट प्राप्त हुए थे, वहीं बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी सूरज शर्मा 45729 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहाबाद विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी जीत का झंडा

इस सीट पर मतदाता

2019 के आकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 4,09,346 मतदाता वोट मतदाता हैं. इसमें 2,23,135 पुरुष और 1,86,187 महिला मतदाता हैं. वहीं अगर जातिगत समीकरणों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा वैश्य 1,50,000 हैं वहीं जाटव 60,000, मुस्लिम और कोहली 25-25 हजार हैं.  बाकी जातियों के वोटरों की संख्या कम है.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: क्या बाह विधानसभा में एक बार फिर मिलेगी बीजेपी को जीत