उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Result) में सात चरणों की दो महीने लंबी मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट का समय आ गया है. यूपी में 403 सीटों पर मतदान कराया गया है. अब 203 सीटों का जादुई आंकड़ा जिस पार्टी के पास होगा उसकी सरकार बनेगी.

LIVE UPDATE:  

शुरुआती रुझानों में BJP को बड़ी बढ़त. 9 बजे तक के रुझानों के अनुसार, BJP 147 सीटों और समाजवादी पार्टी 69 सीटों पर आगे चल रही है. BSP दो सीटों पर आगे चल रही है. 

बता दें चुनाव आयोग ने इस साल 8 जनवरी को यूपी विधानसभा चुनावों का ऐलान किया. 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट डाले गए. इन सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ. 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को पश्चिम और बुंदेलखंड में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. चौथे चरण में अवध की सीटों पर मतदान 23 फरवरी को हुआ, इनमें लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर वोट डाले गए. इसी तरह पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर हुआ.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के इन सीटों पर जीत हार तय करेगी सरकार

आखिरी चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत दिखाया गया है, वहीं समाजवादी पार्टी मुख्य रूप से फाइट में दर्शाई गई है, जबकि बसपा और कांग्रेस रेस से बाहर दिख रही है. हालांकि, सच क्या है इसका फैसला तो रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

50 हॉट सीटों पर सबकी नजर

करहल (मैनपुरी), गोरखपुर सदर, सिराथू, सहारनपुर, देवबंद, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सरधना (मेरठ), हस्तिनापुर (मेरठ), गाजियाबाद, नोएडा, अतरौली (अलीगढ़), मांट (मथुरा), आगरा रूरल, शाहजहांपुर, सरोजनी नगर (लखनऊ), लखनऊ नार्थ, लखनऊ ईस्‍ट, लखनऊ कैंट, रायबरेली, ऊंचाहार, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, जसवंतनगर, महाराजपुर (कानपुर), घाटमपुर (कानपुर), रामपुर खास (प्रतापगढ़), कुंडा (प्रतापगढ़), पट्टी (प्रतापगढ़), इलाहाबाद वेस्‍ट, इलाहाबाद नार्थ, इलाहाबाद साउथ, दरियाबाद (बाराबंकी), अकबरपुर, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, नौतनवां, कैम्पियरगंज, चिल्‍लूपार, देवरिया, फाजिलनगर, घोसी, बलिया नगर, गाजीपुर सदर, जहूराबाद, शिवपुर वाराणसी,वाराणसी उत्‍तर, वाराणसी दक्षिण.