उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में बागपत सीट यूपी की मुख्य सीटों में से एक हैं. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बागपत सीट से योगेश धामा को जीत मिली थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के योगेश धामा ने बहुजन समाज पार्टी के अहमद हमीद को 31360 वोटों के अंतर से चुनाव हराकर विधायक बने थे.

यह भी पढ़ेंः UP Election: कैराना सीट पर होगी कड़ी टक्कर, बीजेपी के चुनौती है सपा का उम्मीदवार

2017 के विधानसभा चुनाव से पहले इस सीट पर दो बार रालोद, जबकि एक बार बसपा का कब्जा था. वहीं पहली बार ऐसा हुआ है कि बागपत सीट पर जिस दल की प्रदेश में सरकार है, उसी का विधायक चुना गया है.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: जसवंतनगर विधानसभा सीट पर सपा को हराना नहीं है आसान

2008 में खेकड़ा विधानसभा के परिसीमन के बाद बागपत विधानसभा सीट बनी थी. 2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से राष्ट्रीय लोक दल से कौकब हमीद खान ने बसपा के साहब सिंह को हराया था. 2007 विधानसभा चुनाव में रालोद के कौकब हमीद खान एक बार फिर इस सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने. 2012 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हेमलता चौधरी ने 10 साल से इस सीट पर काबिज रहे कौकब हमीद खान को पराजित किया था.

यह भी पढेंः UP Election 2022: सरधना विधानसभा सीट, जहां 40 सालों से केवल राजपूत-जाट का दबदबा

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के योगेश धामा बसपा के अहमद हमीद को चुनाव हराकर विधायक बने थे. इस चुनाव में भाजपा के योगेश धामा को 92566 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के अहमद हमीद को 61206 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं मृगांका सिंह? कैराना तय करेगा राजनीतिक भविष्य

बागपत विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आती है. बागपत के लिए चुनावों के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. बागपत विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) में माना जा रहा है.

बागपत से भारतीय जनता पार्टी ने जहां योगेश धामा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं गठबंधन की तरफ से रालोद के अहमद हमीद मैदान में हैं. कांग्रेस के टिकट पर अनिल देव त्यागी ताल ठोक रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं कपिलदेव अग्रवाल?