देश में पंचायत के चुनाव हों या प्रधानमंत्री
के, नेता पूरी कोशिश करते हैं कि वह कुछ भी करके सत्ता हासिल कर लें. साल 2022
में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं. एक तरफ जहां इस चुनाव में भारतीय
जनता पार्टी अपनी सत्ता को बरकरार रखना चाहती है. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा),
बहुजन समाज पार्टी (बसपा), सत्ता में वापसी करने के लिए बेताब है. किस पार्टी की
सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी यह तो चुनाव के नतीजों के बाद ही तय हो सकेगा. अब
बात करते हैं आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर कौन बांटेगा जीत के लड्डू, देखें समीकरण

बीते चुनावों में किसकी हुई थी जीत   

साल 2012 के यूपी विधानसभा क्षेत्र की आगरा
ग्रामीण क्षेत्र पर बसपा के कालीचरण सुमन को करीब 18 हजार वोटों के साथ जीत
प्राप्त हुई थी. उन्हें कुल 69969 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे नम्बर 51123
वोटों के साथ सपा की हेमलता रहीं थी. वहीं अगर 2017 के विधानसभा चुनावों की बात
करें तो बसपा को बीजेपी के हाथों इस सीट को गंवाना पड़ा था. सपा से बीजेपी शामिल
हुईं हेमलता दिवाकर को 60200 वोटों से जीत प्राप्त हुई थी. उन्हें कुल 129887 वोट
मिले थे. वही बसपा के कालीचरन सुमन 64591 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहाबाद विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी जीत का झंडा

आगरा ग्रामीण के मतदाता     

साल 2017 के आंकड़ों के अनुसार, आगरा ग्रामीण
विधानसभा सीट पर कुल 3 लाख 67 हजार मतदाता हैं. जिनमें से 1 लाख 40 हजार मतदाता
पुरुष हैं वहीं 1 लाख 26 हजार 997 मतदाता महिलाएं है. अगर जातिगत आकड़ों की बात
करें तो यहां 75 हजार मतदाताओं के साथ जाट सबसे अधिक हैं वहीं 70 हजार मतदाताओं के
जाट दूसरे नम्बर पर हैं. वहीं यादव 45 हजार और क्षत्रिय 40 हजार हैं. इस सीट पर यह
मतदाता सबसे अधिक हैं.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: क्या बाह विधानसभा में एक बार फिर मिलेगी बीजेपी को जीत