साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसके चलते यूपी की राजनीति में सक्रिय दल तमाम तैयारियों में जुट गए है. विधानसभा सीट पर टिकट के बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा करने तक, सभी पार्टी विचार विमर्श करने में लगी हुई हैं. फिलहाल यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भारी बहुमत के साथ सत्ता में मौजूद हैं. लेकिन इस बार सत्ता किस पार्टी को हासिल होगी इसका जवाब तो यूपी की जनता के पास ही है. अब बात करते हैं राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की लोनी विधानसभा सीट की. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: साहिबाबाद विधानसभा सीट पर पिछली बार बना था रिकॉर्ड, इस बार कौन मारेगा बाजी?

बीते चुनावों में किसकी हुई थी जीत 

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में लोनी विधानसभा पर बीजेपी के प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर को करीब 40 हजार वोटों से जीत प्राप्त हुई थी. उन्हें सबसे ज्यादा 1 लाख 13 हजार वोट मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल  (आरएलडी) के प्रत्याशियों ने भी अच्छे खासे वोट पाए थे. दूसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक को 70275 वोट मिले थे, वहीं 42539 वोटों के साथ आरएलडी के प्रत्याशी मदन भैया तीसरे नंबर पर रहे थे.

2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के जाकिर अली को 25,248 वोटों से जीत हासिल हुई थी. जाकिर को 89,603 वोट मिले थे वहीं दूसरे नम्बर पर रहे रालोद के मदन भैया को 64,355 मत मिले थे. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: जानें मथुरा की गोवर्धन विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण

लोनी के मतदाता

साल 2017 के आंकड़ों के अनुसार लोनी विधानसभा में कुल 4 लाख 55 हजार मतदाता हैं. जिनमें से मुस्लिम मतदाता 90 हजार, गुर्जर 35 हजार, ब्राह्मण 30 हजार, दलित 30 हजार, वाल्मीकि 23 हजार, त्यागी 18 हजार, वैश्य 15 हजार, गढ़वाली 18 हजार, पूर्वांचली 38 हजार, अन्य ओबीसी 2.10 लाख हैं. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: मथुरा की मांट विधानसभा सीट पर 8 बार के विधायक को कौन टक्कर देगा?

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर कौन बांटेगा जीत के लड्डू, देखें समीकरण