उत्तर प्रदेश, आबादी के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जिस कारण से यकीनन इस राज्य के चुनावों का महत्व काफी अधिक है. साल 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. उत्तर प्रदेश की सत्ता फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हाथों में है. योगी आदित्यनाथ अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती, सत्ता में वापसी करने का प्रयास करेंगे.
अब बात करते हैं मथुरा की मांट विधानसभा सीट की. कृष्ण नगरी मथुरा कि इस सीट पर श्याम सुंदर शर्मा चुनाव जीतते आए हैं, जानकर हैरानी होगी मगर इस सीट पर वह अलग-अलग पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ते आए हैं लेकिन अब तक वह 8 बार विधायक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर कौन बांटेगा जीत के लड्डू, देखें समीकरण
बीते चुनावों में किसकी हुई थी जीत
अगर साल 2012 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी लगभग 15 हजार वोटों से जीते थे, उन्हें कुल 87056 वोट मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर रहे 71007 वोटों के साथ श्याम सुंदर शर्मा रहे थे. हालांकि जयंत चौधरी के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनावों में श्याम सुंदर शर्मा को जीत प्राप्त हुई थी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान श्याम सुंदर शर्मा को बसपा से टिकट मिला था. बीते विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिली थी यहां से श्याम सुंदर
शर्मा को मात्र 432 वोटों के साथ विजय मिली थी. उन्हें 65862 वोटों मिले थे वहीं दूसरे नम्बर पर रहे आरएलडी के योगेश चौधरी को 65430 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहाबाद विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी जीत का झंडा
मांट सीट पर मतदाता
2017 के आकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 2 लाख 82 हजार मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 52 हजार 121 मतदाता पुरुष वहीं 1 लाख 21 हजार 738 महिलाएं मतदाता हैं. अगर जातीय समीकरणों की बात करें तो जाट 90- हजार, ठाकुर 26 हजार, ब्राह्मण- 45 हजार और जाटव 40 हजार हैं. इस सीट पर यह जाती जीत का अंतर तय करती हैं.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: क्या बाह विधानसभा में एक बार फिर मिलेगी बीजेपी को जीत