उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. पार्टियों में सीटों को लेकर माथापच्ची होने लगी है. पिछले विधानसभा के चुनाव में कुल 403 में से 325 सीटों पर जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विरोधियों को पस्त करके भारी बहुमत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश भारत की राजनीति का केंद्र है. जिस वजह से यूपी का विधानसभा चुनाव बाकी राज्यों के चुनाव से कुछ अधिक महत्वपूर्ण होता है. 

अब बात करते हैं गाजियाबाद लोकसभा सीट के अंदर आने वाली 5 विधानसभा सीटों में से एक साहिबाबाद विधानसभा सीट की. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: जानें मथुरा की गोवर्धन विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण

बीजेपी को मिली थी भारी जीत 

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की पांच सीटों पर प्रत्याशियों ने एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इन्हीं में से एक गाजियाबाद लोकसभा में आने वाली साहिबाबाद सीट भी थी. पिछले विधानसभा चुनाव में जीत के अंतर के मामले में साहिबाबाद सबसे ऊपर रही थी, इस सीट पर बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा ने 1,50,685 वोटों के अंतर से कांग्रेस के अमरपाल को हराया था. बीजेपी के प्रत्याशी सुनील शर्मा को 262741 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अमरपाल को 112056 वोट मिले थे. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: मथुरा की मांट विधानसभा सीट पर 8 बार के विधायक को कौन टक्कर देगा?

साहिबाबाद विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण

साल 2017 के आंकड़ों के अनुसार साहिबाबाद विधानसभा सीट पर कुल मतदाता करीब 8 लाख 27 हजार हैं, जिनमें से मुस्लिम 1.45 लाख, ब्राह्मण 87 हजार, दलित 95 हजार, वैश्य, 43 हजार, यादव 14 हजार, ठाकुर, 29 हजार, त्यागी 55 हजार आदि मतदाता सबसे अधिक हैं, राजनीतिक पार्टियां इन जातिगत समीकरणों को साधने का प्रयास करेंगी. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर कौन बांटेगा जीत के लड्डू, देखें समीकरण