साल 2022 में यूपी विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर राजनीतिक दल चुनाव जीतने की तमाम कोशिश करते दिखेंगे. अगर वर्तमान समय की बात करें तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी  की सरकार है. यूपी के मुख्यमंत्री पद पर फिलहाल योगी आदित्यनाथ विराजमान हैं. लेकिन प्रमुख विपक्षी दल जैसे समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) फिरसे सत्ता में वापस आना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: मथुरा की मांट विधानसभा सीट पर 8 बार के विधायक को कौन टक्कर देगा?

अब बात करते हैं मथुरा की गोवर्धन विधानसभा सीट की. यह विधानसभा संख्या 83 है. इस सीट पर बसपा, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर कौन बांटेगा जीत के लड्डू, देखें समीकरण

बीते चुनावों में किसको मिली थी जीत

अगर साल 2012 के विधानसभा के चुनावों की बात करें तो. यूपी विधानसभा की इस सीट पर बसपा ने अपना नीला झंडा लहराया था. इस सीट पर बीएसपी के राजकुमार रावत को लगभर 20 हजार वोटों से जीत प्राप्त हुई थी. उन्हें कुल 63529 वोट मिले थे. वहीं आरएलडी के मेघनाथ शर्मा 42230 वोटों के साथ दूसरे नम्बर पर रहे थे. इसके साथ ही बीजेपी के करिंदा सिंह 34073 वोटों के साथ तीसरे नम्बर पर रहे थे. वहीं अगर 2017 के आकड़ों की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी ने अपना कमल खिलाया था. यहां से बीजेपी के करिंदा सिंह को लगभग 30 हजार वोटों के साथ विजय प्राप्त हुई थी, उन्हें कुल 93538 वोट मिले थे वहीं दूसरे नम्बर पर 60870 वोटों के साथ बीएसपी के रामकुमार रावत रहे थे. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: फतेहाबाद विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी जीत का झंडा

गोवर्धन सीट पर मतदाता 

2017 के आकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 3 लाख 67 हजार 467 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 95 हजार पुरुष, वहीं 1 लाख 37 हजार 645 महिला मतदाता हैं. वहीं अगर जातीय समीकरणों की बात करें तो इस सीट पर सबसे अधिक मतदाता ठाकुर 85 हजार और ब्राह्मण मतदाता 60 हजार हैं. वहीं जाट 70 हजार और वैश्य 25 हजार हैं. यह जातियां मुख्य मतदाता हैं. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: क्या बाह विधानसभा में एक बार फिर मिलेगी बीजेपी को जीत