साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसके चलते यूपी की राजनीति में सक्रिय दल तमाम तैयारियों में जुट गए है. विधानसभा सीट पर टिकट के बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा करने तक, सभी पार्टी विचार विमर्श करने में लगी हुई हैं. फिलहाल यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भारी बहुमत के साथ सत्ता में मौजूद हैं. लेकिन इस बार सत्ता किस पार्टी को हासिल होगी इसका जवाब तो यूपी की जनता के पास ही है. 

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: जेवर विधानसभा सीट, जहां मुस्लिम और गुर्जर तय करते है जीत

अब बात करते हैं इटावा जिले के अंदर आने वाली जसवंतनगर विधानसभा सीट की. काफी लोगों को शायद ना पता हो लेकिन इसी सीट से दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.  

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: नोएडा विधानसभा सीट, जिसे कहा जाता है यूपी की सबसे बदकिस्मत सीट

इस सीट पर रहता है सपा का दबदबा 

साल 2002 से इस सीट पर लगातार केवल एक ही नेता और एक ही पार्टी जीतती आई हैं नेता हैं शिवपाल सिंह यादव और पार्टी से समाजवादी पार्टी (सपा). अगर साल 2017 के चुनावों की बात करें तो इस एक बार फिर जीत शिवपाल सिंह यादव की ही हुई. उन्होंने बीजेपी के मनीष यादव को 52616 मतों से हरा दिया. शिवपाल सिंह यादव को कुल 126,834 वोट मिले थे वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के मनीष यादव को 74,218 वोट मिले थे. 

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: अगर हस्तिनापुर विधानसभा सीट जीत ली तो मानो यूपी जीत लिया

क्या कहता है जातीय समीकरण

साल 2017 के आंकड़ों के अनुसार, जसवंतनगर विधानसभा सीट पर कुल 3 लाख 67 हजार 189 मतदाता हैं.  जिसमें से 1 लाख 95 हजार 635 मतदाता पुरुष वहीं 1 लाख 1 लाख 72 हजार 458 मतदाता महिलाएं हैं. यहां पर जातीय समीकरण की बात करें तो इस सीट पर पूरी तरह से यादव मतदाताओं का दबदबा है. इस सीट पर करीब-करीब 1 लाख 70 हजार मतदाता यादव है. यही कारण है कि ज्यादातर दल इस सीट पर यादव प्रत्याशी को ही मैदान पर उतारते हैं. 

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: साहिबाबाद विधानसभा सीट पर पिछली बार बना था रिकॉर्ड, इस बार कौन मारेगा बाजी?