उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में मुजफ्फरनगर सीट काफी चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट पर अब तक चुनावों में सबसे अधिक 4 बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत हुई है. वहीं, तीन बार कांग्रेस और दो बार समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है.

मुजफ्फरनगर सीट पर साल 1974 में कांग्रेस के चितरंजन स्वरूप पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. चितरंजन स्वरूप 2002 और 2012 में भी सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. वे सपा की सरकार में मंत्री भी रहे. चितरंजन स्वरूप के निधन के बाद हुए उपचुनाव में सपा ने उनके पुत्र गौरव स्वरूप को उम्मीदवार बनाया लेकिन उन्हें बीजेपी के कपिलदेव अग्रवाल ने हरा दिया था.

यह भी पढ़ेंः UP Election: कैराना सीट पर होगी कड़ी टक्कर, बीजेपी के चुनौती है सपा का उम्मीदवार

मुजफ्फरनगर सीट से कपिदलदेव अग्रवाल को 2017 में बीजेपी ने एक बार फिर मैदान में उतारा. उस समय में सपा ने गौरव स्वरूप को ही टिकट दिया. लेकिन बीजेपी के कपिलदेव अग्रवाल ने एक बार फिर गौरव स्वरूप को हरा दिया. जबकि बीएसपी के उम्मीदवार राकेश शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. अब एक बार फिर कपिलदेव अग्रवाल को ही बीजेपी ने 2022 में मैदान में उतारा है. अगर वह इस सीट को जीतते हैं तो ये उनकी मुजफ्फरनगर सीट पर हैट्रिक जीत होगी.

यह भी पढेंः UP Election 2022: सरधना विधानसभा सीट, जहां 40 सालों से केवल राजपूत-जाट का दबदबा

जबकि, सपा और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन से सौरभ मैदान में हैं. बसपा ने पुष्पाकर पाल और कांग्रेस ने सुबोध शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में वैश्य, जाट, पाल, ब्राह्मण मतदाताओं की बहुलता है. इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अच्छी है वहीं, दलित मतदाता भी निर्णायक भूमिका में दिखते हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: मेरठ कैंट विधानसभा सीट पर बीजेपी से हार का बदला ले पाएगी बसपा

मुजफ्फरजनगर सदर विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र भी हैं. इस इलाके के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है.इस इलाके की मुख्य फसल गन्ना हैं. मुजफ्फरनगर की गुड़ मंडी एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी है जो सदर विधानसभा क्षेत्र में ही स्थित है.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: जसवंतनगर विधानसभा सीट पर सपा को हराना नहीं है आसान